उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

FSDA ने 8 लाख 93 हजार रुपये की सौंफ की सीज - FSDA

राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने 13 हजार 740 किलोग्राम सौंफ को सीज किया.

FSDA seized fennel in lucknow
FSDA ने सीज की सौंफ

By

Published : Mar 24, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में लगातार खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को सेमरा चिनहट स्थित हिमालयन कोल्ड स्टोर पर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने 13 हजार 740 किलोग्राम सौंफ को सीज किया. सीज की गई सौंफ की कीमत 8,93,100 रुपये है. यह जानकारी अभिहीत अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दी.

11 प्रतिष्ठानों पर एकत्र किए गए 24 नमूने
उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों की त्वरित जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्हील के माध्यम से जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों और मंडी में दूध, पनीर, तेल और मसाले आदि के 34 नमूनों की जांच मौके पर की गई. अभिहीत अधिकारी ने बताया कि जांच पर निकली टीमों ने शहर के अलग-अलग इलाकों के 11 प्रतिष्ठानों से 24 नमूने भी इकट्ठा किये हैं.

जांच के लिए भेजे गए नमूने
टीम द्वारा एकत्र किये गये नमूनों में घी, मदर डेयरी ब्रान्ड, घी एवरी डे ब्रान्ड, तिल का तेल, सरसो का तेल, पनीर, प्रोवेदिक घी, मिल्क फूड घी, पारस घी, वालनट, सौफ, हल्दी, घी, अनिक घी, हल्दी पाउडर, फ्रेयम्स, लाल मिर्च पाउडर, मैदा, अमूूल प्योर घी, गोवर्धन घी, पतंजलि घी, पारस घी, कराची बिस्किट, सरसों का तेल और सब्जी का मसाला का नमूना भरा गया है. सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जााएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details