उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के साथ फलों के दामों में भी इजाफा - demand for juicy fruits in uttar pardesh

कोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए रसदार फलों का सेवन अधिक कर दिया है. जिसकी वजह से फलों के दामों में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

फल.
फल.

By

Published : Apr 11, 2021, 3:54 PM IST

लखनऊःकोरोना संक्रमण के चलते लोगों ने अपनी इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए रसदार फलों का सेवन अधिक कर दिया है. जिसकी वजह से फलों के दामों में भी लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही अंगूर, संतरा, मौसमी और किन्नू की आवक बाहर से मंडियों में कम हो रही है. कम आवक और अधिक खपत के कारण फलों के दामों में उछाल देखा जा रहा है.

रसदार फलों की डिमांड बढ़ी
डॉक्टर्स का कहना है कि रसदार फल कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने की क्षमता को बढ़ाते हैं. जिसके कारण लोगों ने अंगूर, संतरा, किन्नू, मौसमी सहित तमाम फलों का सेवन अधिक कर दिया है. इसके साथ ही रमजान और नवरात्र के दिन भी नजदीक है. ऐसे में बाहर से आने वाले फलों की पूर्ति बहुत मुश्किल से हो पा रही है. फुटकर में संतरे का दाम 120 रुपये, अंगूर 80, आम 90, पपीता 40, तरबूज 20, खरबूज 60, काला अंगूर 110, सेब 100, अमरूद 30, मौसमी 80 रुपये किलो बिक रहे हैं. वहीं, नारियल 30 रुपये प्रति पीस, केला 50 रुपये दर्जन, बेल 30 रुपये प्रति पीस मंडियों में बिक रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना के कारण प्रदेश में 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, सीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा


मंडियों में कम पहुंच रहे फल
नवीन फल मंडी के आढती समीर द्विवेदी का कहना है कि पहले से फलों की मांग ज्यादा बढ़ी है दूसरा मंडी में फल कम आ रहे हैं. बेंगलुरु, महाराष्ट्र, गुजरात, नागपुर और आंध्रप्रदेश से फल मंडी में नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं, रसदार फलों के सीजन खत्म होने वाले हैं. इसके अलावा रमजान और नवरात्र के पर्व नजदीक आने के कारण फलों के दामों बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details