लखनऊ: राजधानी के मलिहाबाद में लॉकडाउन के बाद क्षेत्र के दैनिक मजदूर, आश्रयहीन दूर दराज से अपने घरों को वापस जा रहे लोगों को गोपेश्वर गोशाला सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भोजन और पानी उपलब्ध कराया. गोपेश्वर गोशाला प्रबंधक उमाकांत ने बताया कि संकट के समय हम सब सरकार का सहयोग कर प्रत्येक दिन लोगों को खाने का प्रबंध करेंगे.
उमाकांत ने बताया कि पिछले 2 दिनों में लगभग पांच हजार लोगों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं. वहीं इस आपदा से निपटने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा शासन की मंशानुरूप तहसील परिसर में कम्युनिटी किचन में खाना बनवाकर लोगों को वितरित करवाया जा रहा है.