उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए...आज मंडियों में क्या हैं फल और सब्जियों के दाम - fruits prices in lucknow

राजधानी लखनऊ की मंडियों में आज ज्यादातर फलों और सब्जियों के दाम लगभग स्थिर ही रहे. इसके साथ ही दशहरी आम के दाम में कमी देखने को मिली.

फलों और सब्जियों के दाम
फलों और सब्जियों के दाम

By

Published : May 28, 2021, 11:01 AM IST

लखनऊ: फुटकर बाजार में शुक्रवार को आलू, प्याज और लहसुन के दाम स्थिर रहे, वहीं नींबू, कटहल, घुइंया, भिंडी, लौकी और हरी मिर्च के दाम में मामूली देखनी को मिली. इसके साथ ही दशहरी आम के दाम में भी और कमी आई है.

आज सब्जियों के फुटकर दाम

सब्जियांदाम (प्रति किलो)
प्याज 25 से 30 रुपये
आलू 20 से 25 रुपये
लहसुन 100 से 120 रुपये
टमाटर 10 से 20 रुपये
फूलगोभी 30 से 35 रुपये
बंद गोभी 30 से 40 रुपये
बैंगन 40 से 60 रुपय
शिमला मिर्च 40 से 50 रुपये
हरी मिर्च 40 से 60 रुपय
कटहल 30 से 40 रुपये
भिंडी 20 से 30 रुपये
चुकंदर 30 से 40 रुपये
हरा धनिया 40 से 60 रुपये
परवल 30 से 40 रुपये
कद्दू 15 से 20 रुपये
लौकी 15 से 20 रुपये
अदरक 40 से 60 रुपये
ग्वार फली 40 से 60 रुपये
करेला 20 से 30 रुपये
गाजर 40 से 50 रुपये
तोरई 20 से 25 रुपये
नींबू 50 से 60 रुपये
लोबिया फली 40 रुपये
बीन्स 40 से 60 रुपये
पुदीना 40 से 50 रुपये
चौलाई साग 20 से 25 रुपये
घुइयां 30 से 40 रुपये


आज फलों के फुटकर भाव

फलदाम प्रति किलो
संतरा 60 से 80 रुपये
मौसमी 80 से 100 रुपये
सेब 120 से 150 रुपये
अनार 80 से 100 रुपये
केला 40 से 50 रुपये (प्रति दर्जन)
तरबूज 10 से 15 रुपये
खरबूजा 20 से 30 रुपये
आम दशहरी 80 से 100 रुपये
लीची 120 से 140 रुपये
पपीता 40 से 50 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details