लखनऊ:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को राजभवन में आयोजित तीन दिवसीय फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी के समापन के अवसर पर प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए. राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बागवानी के क्षेत्र में नित नये हो रहे विकास, नवीन किस्मों, उनकी उत्पादन तकनीक और संबंधित जानकारियों से लोगों को अवगत कराना है. शहरी जीवन की व्यस्तता को देखते हुए पुष्पों के रूप में प्रकृति की अनमोल देन से नैसर्गिक सुख प्राप्त करने के अवसर प्रदान कराना है. मुझे खुशी है कि इस प्रदर्शनी को निरन्तर बेहतर रूप में आयोजित किए जाने के प्रयास समिति औक उद्यान विभाग द्वारा किए गए हैं.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि प्रदर्शनी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विजेताओं की शृंखला के अंतर्गत पूरी प्रदर्शनी में सर्वाधिक 139 अंक प्राप्त करने के लिए अधीक्षक राजभवन उद्यान को अतिविशिष्ट चल बैजयन्ती और 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है. जबकि 73 अंकों के साथ व्यक्तिगत वर्ग में लामार्टीनियर कॉलेज के चल कप और 51 हजार रूपये का नकद पुरस्कार, 66 अंको के साथ प्रतियोगी संख्या 157 को चल कप और 31 हजार की नगद पुरस्कार और 59 अंको के साथ प्रतियोगी संख्या 168 को चल कप और 11 हजार रूपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस दौरान राज्यपाल ने विभिन्न एकल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को भी सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- सोमवार को होगा सातवें चरण का चुनाव, वाराणसी समेत 9 जिलों की 54 सीटों पर होगी वोटिंग
वहीं, राज्यपाल ने आगे कहा कि राजभवन के सुरम्य प्रांगण में आयोजित इस प्रदर्शनी में भाग लेने वाले कृषकों, बागवानों, सरकारी और गैर सरकारी उद्यानों के प्रतिभागियों को बधाई देती हूं, जिन्होंने पूरी दिलचस्पी लेकर आकर्षक नमूनों का प्रदर्शन करके सराहनीय योगदान दिया है. मैं प्रदर्शनी में फल, शाकभाजी और पुष्प प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देती हूं. इसके साथ ही मैं उन लोगों को भी हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं, जिन्हें पुरस्कार प्राप्त नहीं हो सके. उन्हें अगली बार और अधिक उत्साह से इस प्रदर्शनी में भाग लेने की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए.
इस अवसर पर यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि इस बार प्रदर्शनी में अब तक 1 लाख से अधिक उद्यान प्रेमियों ने भ्रमण किया है. उन्होंने प्रदर्शनी में प्रगतिशील किसानों के प्रदर्शें की प्रशंसा की और कहा कि देश में किसान प्रगतिशील खेती और उद्यान विधियों को अपनाकर कम लागत में अधिक आय प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया प्रतिभागियों द्वारा बड़ी संख्या में विविधता के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया गया, जिन्हें कुल 889 पुरस्कारों से सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया है.
गौरतलब है कि हर साल यूपी की राजधानी में 4 मार्च से 6 मार्च तक राजभवन में फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन होता है. इस दौरान रंग बिरंगे फूलों और हरी भरी सब्जियों से पूरी तरह राजभवन गुलजार रहा है. वहीं, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह के मौके पर महिला शक्ति प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना है और अपने आत्मसम्मान और आत्मरक्षा के लिए आगे बढ़कर आना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप