उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन लगेगी फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन - कोरोना वैक्सीनेशन

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. आगामी 11 और 12 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. उत्तर प्रदेश में अब तक 6,75,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

कोरोना वैक्सीनेशन.
कोरोना वैक्सीनेशन.

By

Published : Feb 8, 2021, 9:04 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. आगामी 11 और 12 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी. उत्तर प्रदेश में अब तक 6,75,000 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के मुकाबले वैक्सीन लगाने में सबसे आगे रहा है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन

फ्रंटलाइन वर्कर्स को 11 और 12 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया गया है. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का दूसरा टीका लगने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.

आरोग्य मेले में 2,62,067 लोगों ने लिया चिकित्सा परामर्श

रविवार को आयोजित किए गए आरोग्य मेले में 262067 लोगों ने चिकित्सा परामर्श लिया. इसमें 103418 पुरुष और 118076 महिलाओं सहित 40573 बच्चे शामिल हैं. इस दौरान 3,992 मरीजों को उच्च चिकित्सा के लिए कुछ अस्पताल में रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details