उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 36,395 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा दूसरे फेज का टीका

उत्तर प्रदेश के 1,177 वैक्सीनेशन बूथों पर शुक्रवार को 68,488 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया गया.

स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन की पहली डोज़
स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन की पहली डोज़

By

Published : Feb 5, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार को फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 1,177 बूथ बनाए गए, जहां पर कुल 84,109 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. शुक्रवार को 1,24,423 स्वास्थ्य कर्मचारी व फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था. उत्तर प्रदेश में कुल 67.60% वैक्सीनेशन किया गया.

36,395 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगाया गया टीका
शुक्रवार को 55,935 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी थी, जिनमें से 36,395 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई. फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस कर्मचारी, केंद्रीय सुरक्षा बल, राजस्व कर्मचारी, सफाई कर्मचारी को शामिल किया गया है.

प्रदेश के 1,177 वैक्सीनेशन बूथों पर 68,488 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 47,714 स्वास्थ्य कर्मचारियों को शुक्रवार को वैक्सीन लगाई गई. स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का प्रथम चरण पूरा कर लिया गया है. 12 फरवरी को उन स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी, जिन्हें प्रथम चरण के तहत वैक्सीन नहीं लगाई जा सकी है.

वैक्सीनेशन के मामले में आगे रहा देवरिया
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुए वैक्सीनेशन में सबसे आगे देवरिया जनपद रहा. देवरिया में 100% वैक्सीनेशन किया गया. दूसरे नंबर पर उन्नाव जनपद रहा. उन्नाव में 95.71% वैक्सीनेशन किया गया. उन्नाव के बाद बाराबंकी में 85.50% वैक्सीनेशन किया गया. उत्तर प्रदेश में सबसे कम वैक्सीनेशन कानपुर नगर में किया गया, जहां 36.95% ही वैक्सीनेशन किया गया.

यह है वैक्सीनेशन का शेड्यूल
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार, दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जानी है. 5 फरवरी, 11 फरवरी, 12 फरवरी, 18 फरवरी व 22 फरवरी को दूसरे चरण के तहत वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी. वहीं 12 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च, 22 मार्च को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरे चरण के तहत 5 फरवरी को 10%, 11 फरवरी को 30%, 12 फरवरी को 30% व 18 फरवरी को 30% वैक्सीनेशन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details