उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज हो सकती है मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आज बैठक कर रहे हैं. पार्टी की संगठनात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. संगठन विस्तार को लेकर संभावित नामों पर मंथन होगा. अनुमान है कि इसके बाद जल्द ही मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा हो सकती है.

By

Published : Feb 26, 2021, 8:39 PM IST

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज हो सकती है मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में आज हो सकती है मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर आज बैठक कर रहे हैं. पार्टी की संगठनात्मक बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही है. संगठन विस्तार को लेकर संभावित नामों पर मंथन होगा. अनुमान है कि इसके बाद जल्द ही मोर्चा प्रकोष्ठों की घोषणा हो सकती है. पार्टी सूत्रों की मानें तो उनकी इन बैठकों में संगठन के साथ ही सरकार पर भी चर्चा होनी है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर शुक्रवार सुबह से ही बैठक चल रही है.

यह भी पढ़ें :एक दिन में 1.25 लाख से कम कोरोना टेस्ट न होंः सीएम योगी आदित्यनाथ

बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह गुरुवार को लखनऊ पहुंचे

इससे पहले यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह गुरुवार को लखनऊ पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की. भारतीय जनता पार्टी अभी तक अपना युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा समेत अन्य मोर्चा घोषित नहीं कर पाई है. पार्टी के किसी भी प्रकोष्ठ की भी घोषणा नहीं हो सकी है. माना जा रहा है कि संगठन के भीतर खींचतान चल रही है. इसी वजह से घोषणा में देरी हो रही है.

यह भी पढ़ें :उपभोक्ता परिषद ने नियामक आयोग में दाखिल किया विधिक लोकमहत्व प्रत्यावेदन

सरकार में समायोजन के बाद घोषणा
पार्टी के एक प्रदेश पदाधिकारी का कहना है कि कई लोगों का सरकार में समायोजन होना है. इसलिए यह देरी हो रही है. सरकार में समायोजन होने के उपरांत पार्टी अपने पदाधिकारियों की घोषणा करेगी, ताकि वह आगामी विधानसभा चुनाव तक मजबूती से संगठन के लिए काम कर सकें. पार्टी सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल के साथ अलग-अलग मुलाकात की है. इसके बाद पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ भी उनकी बैठक होनी है.

पंचायत चुनाव पर चर्चा
इसके अलावा पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के साथ भी बीएल संतोष आये थे. उस समय उन्होंने संगठन को कुछ लक्ष्य दिए थे. इन लक्ष्यों को लेकर पार्टी संगठन ने कितना काम किया है, उसमें क्या कमी रह गयी, इन सब विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details