उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि उत्पादन आयुक्त से लेकर नौकरशाही के बड़े बदलावों पर बहुत जल्द लगेगी मुहर - नौकरशाही के बड़े बदलावों पर

उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार बड़े अफसरों के तबादलों पर मुहर जल्द लगेगी. इसमें सबसे बड़ा नाम उत्तर प्रदेश के नए कृषि उत्पादन आयुक्त का होगा.

etv bharat
नौकरशाही के बड़े बदलावों पर बहुत जल्द लगेगी मुहर

By

Published : Apr 13, 2022, 7:53 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार बड़े अफसरों के तबादलों पर मुहर जल्द लगेगी. इसमें सबसे बड़ा नाम यूपी के नए कृषि उत्पादन आयुक्त का होगा. कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह नए नाम पर स्वीकृति होनी है. इसके अलावा अलग-अलग विभागों में आईएएस अधिकारियों को नये पद देने पर भी बातचीत का आगाज हो चुका है.

सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अहम बैठक की है. इसके बाद शाम को दोनों अपर मुख्य सचिव सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद आईएएस, आईपीएस, पीपीएस और पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले की लिस्ट सीएम जारी कर सकते हैं.

30 अप्रैल 2022 को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आईएएस आलोक सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के कारण उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव की बराबरी का पद माने जाने वाला कृषि उत्पादन आयुक्त का पद रिक्त हो रहा है. कृषि उत्पादन आयुक्त का पद कौन लेगा, इस पर सरकारी गलियारों में खूब चर्चा चल रही है.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज सिंह इनके अलावा संजीव मित्तल और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का नाम भी कृषि उत्पादन आयुक्त के तौर पर सामने आ रहा है.

इसे भी पढ़ें- नायाब तरीके इजाद कर रहे छात्र, नाखून बना नकल का हथियार

इसके अलावा अन्य जिलों में जिलाधिकारी स्तर के विभागों में अफसर तीन साल से पदों पर जमे हुए हैं. उनको भी अब नये पद दिये जाएंगे. इसके अलावा चुनाव के दौरान जिन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का संदेह है. उनको भी कमजोर पदों पर रखा जाएगा. यही नहीं अनेक अधिकारी इन पदों पर इस समय तैनात हैं. उनका प्रमोशन हो चुका है. इसलिए अब उनको उच्चीकृत किया जाना है. उदाहरण के तौर पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अब कमिश्नर पद पर पदोन्नत हो चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details