लखनऊः उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार बड़े अफसरों के तबादलों पर मुहर जल्द लगेगी. इसमें सबसे बड़ा नाम यूपी के नए कृषि उत्पादन आयुक्त का होगा. कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह नए नाम पर स्वीकृति होनी है. इसके अलावा अलग-अलग विभागों में आईएएस अधिकारियों को नये पद देने पर भी बातचीत का आगाज हो चुका है.
सीएम ऑफिस में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति और अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री अफसरों के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अहम बैठक की है. इसके बाद शाम को दोनों अपर मुख्य सचिव सीएम योगी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद आईएएस, आईपीएस, पीपीएस और पीसीएस अफसरों के बम्पर तबादले की लिस्ट सीएम जारी कर सकते हैं.
30 अप्रैल 2022 को अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा आईएएस आलोक सिन्हा के सेवानिवृत्त होने के कारण उत्तर प्रदेश में मुख्य सचिव की बराबरी का पद माने जाने वाला कृषि उत्पादन आयुक्त का पद रिक्त हो रहा है. कृषि उत्पादन आयुक्त का पद कौन लेगा, इस पर सरकारी गलियारों में खूब चर्चा चल रही है.