लखनऊ : सैरपुर पुलिस की सक्रियता से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की लाइसेंसी बंदूक रिकवर करने में कामयाबी मिली है. राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना पुलिस ने लाइसेंस धारी व आरोपियों (licensee and accused) से पूछताछ के आधार पर सीतापुर रोड स्थित रेवांता होटल के पास झाड़ियों से बंदूक बरामद की है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि लाइसेंसधारी पवन की बंदूक को उसके ही साथियों ने झाड़ियों में छुपा दी थी. आरोपियों ने पहले सिक्योरिटी गार्ड को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया है तो उसकी बंदूक झाड़ी में छिपा दी.
सैरपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक खो गई (security guard lost his gun) है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंदूक को खोजने का प्रयास किया. पड़ताल में पता चला कि सिक्योरिटी गार्ड के दोस्तों ने ही सिक्योरिटी गार्ड दोस्त को शराब पिलाकर उसकी SBBL बंदूक लेकर फरार हो गए थे.
शनिवार रात आठ बजे अशोक प्रजापति, विजय यादव (Ashok Prajapati, Vijay Yadav) नाम के आरोपियों ने अपने दोस्त पवन (Pawan) जो कि सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है को पहले शराब पिलाई. जिसके बाद उसकी बंदूक को लेकर फरार हो गए. दूसरे दिन पवन ने विजय और अशोक से अपनी बंदूक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि बंदूक के बारे में उनको नहीं पता है. इस बात दोनों के बीच विवाद होने लगा. विवाद बढ़ने पर बात पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मामले को समझते हुए कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ की. इसके बाद बंदूक को बरामद किया गया है. खोजबीन के दौरान पुलिस को रेवांता होटल के पास झाड़ियों से बंदूक बरामद हुई है.
सैरपुर पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की खोई हुई बंदूक की बरामद, दोस्तों ने शराब पिलाकर दिया था घटना को अंजाम - Friends looted
सैरपुर पुलिस की सक्रियता से सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले एक व्यक्ति की लाइसेंसी बंदूक रिकवर करने में कामयाबी मिली है. राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना पुलिस ने लाइसेंस धारी व आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीतापुर रोड स्थित रेवांता होटल के पास झाड़ियों से बंदूक बरामद की है.
म