उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में आयोजित होगी फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात स्टेट चैंपियनशिप

स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश यूपी में एक टेक्नीकल रेफरी सेमिनार कराने जा रहा है. इसके लिए राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित को अध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को मान्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया.

स्वात के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना
स्वात के खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना

By

Published : Feb 15, 2021, 9:54 AM IST

लखनऊ:देश में फ्रेंच मार्शल आर्ट स्वात को आए हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. लेकिन, अपनी फाइटिंग स्किल के चलते इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. इसको देखते हुए स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश ने योजना बनाई है कि अगले 2 महीने के अंदर यूपी में एक टेक्नीकल रेफरी सेमिनार कराया जाएगा. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया गया है. इस कार्यकारिणी में केबी पंत महासचिव और आनंद किशोर पाण्डेय एसोसिएशन स्पोर्ट्स कमीशन के चेयरमैन बनाए गए है.

स्टेट चैंपियनशिप आयोजन की रूपरेखा तैयार

अब एसोसिएशन की योजना है कि अगले 2 महीने के अंदर यूपी में एक टेक्नीकल रेफरी सेमिनार हो और इसके साथ ही स्टेट चैंपियनशिप आयोजन की रूपरेखा भी तैयार की जा रही हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने बताया कि कोरोना प्रोटोकाल के चलते आयोजन की अनुमति नहीं है.

स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बने प्रोफेसर मनोज दीक्षित

प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने बताया कि चैंपियनशिप कराने की योजना है और उम्मीद है कि जैसे-जैसे चीजे सामान्य होंगी वैसे चीजे और आसान होती जाएंगी. उन्होंने कहा कि लखनऊ में राज्य चैंपियनशिप कराने की योजना है. इस एसोसिएशन में अन्य पदाधिकारियों में कमल जोशी कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी, सुधीर कुमार शर्मा मुख्य प्रशिक्षक, सतेंद्र कुमार त्रिपाठी और अमित कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए हैं.

इस दौरान उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने स्वात एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों को मान्यता प्रमाणपत्र भी प्रदान किया. डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस अवसर पर स्वात के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

10 जिला इकाइयों में गठन

बताते चले कि फ्रेंच किक बाक्सिंग कही जाने वाली इस मार्शल आर्ट की 10 जिला इकाइयों का गठन हो चुका है. यूपी में इस एसोसिएशन की 10 जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, लखीमपुर-खीरी, बहराईच, आगरा, गौतमबुद्धनगर, गाजीपुर, फैजाबाद, औरेया और कानपुर में यूनिट बन गयी हैं. इस अवसर पर स्वात मार्शर्ल आर्ट के खिलाड़ियों में गंगा दत्त पंत, रूद्र भारद्वाज, इंद्रजीत, रणवीर सिंह सोढ़ी, यश कुमार यादव और मंजरी दुबे सहित अन्य को प्रोमिसिंग प्लेयर अवॉर्ड ऑफ उत्तर प्रदेश-2021 दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details