उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिविर में दिव्यांगों का किया नि:शुल्क उपचार, कर्मचारी हुए पुरस्कृत - स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40 मानसिक दिव्यांगों को उपचार और नि:शुल्क परामर्श दिया गया. सीएमओ ने कोविड-19 से बचाव में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

By

Published : Dec 30, 2020, 7:44 PM IST

लखनऊ: सामुदायिक केंद्र मलिहाबाद में बुधवार को मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान कोविड-19 से बचाव में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

निःशुल्क परामर्श दिया गया
मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 40 मानसिक दिव्यांगों को उपचार और नि:शुल्क परामर्श दिया गया. 40 रोगियों के इलाज के लिए लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल से मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के भी आदेश दिए गए.

कर्मचारियों को पुरस्कृत किया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने कोविड-19 में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. उनके हौसले को बढ़ते हुए कायाकल्प कार्यक्रम-2019 विश्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नदिया बाद को राज्य स्तर पर विजेता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details