लखनऊ: राजधानी के केजीएमयू में अब आने वाले दिनों में हेपिटाइटिस बी के बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत मिल सकती है. दरअसल केजीएमयू में अब आने वाले दिनों में हेपेटाइटिस बी की जांच और इलाज दोनों ही निशुल्क किया जाएगा. जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह से बातचीत की.
अब KGMU में मुफ्त होगी हेपेटाइटिस की जांच और इलाज
यूपी के राजधानी स्थित केजीएमयू में अब हेपेटाइटिस की जांच और इलाज मुफ्त होगा. इसके लिए केजीएमयू स्थित स्टेट नोडल सेंटर पर दवाएं पहुंच चुकी हैं और स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया है.
केजीएमयू में होगा हेपेटाइटिस बी का मुफ्त इलाज
- केजीएमयू में अगले महीने के अंत से हेपेटाइटिस बी की जांच और इलाज मुफ्त होने लगेगा.
- जिसके लिए केजीएमयू में स्टेट नोडल सेंटर भी बनाया गया है और दवाइयों की सप्लाई शुरू हो गई है.
- इसके साथ ही चार पदों पर स्टाफ भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
केजीएमयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रोफेसर सुमित रूंगटा ने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि नेशनल हेल्थ मिशन और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के सहयोग से नेशनल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम शुरू किया गया है और पहले चरण में केजीएमयू को नोडल स्टेट सेंटर बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इसके के लिए नियुक्ति की जाएगी और अखबारों में विज्ञापन भी निकाल दिया गया है. इस पूरी प्रक्रिया के बाद आने वाले दिनों में हेपेटाइटिस बी से पीड़ित मरीजों को राहत मिलने की संभावना है.
हेपाटाइटिस बी और सी के उन्मूलन के लिए कार्यक्रम चलाया गया है. इसके अंतर्गत हेपाटाइटिस बी और सी का उपचार और जांच मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.
डॉ सुधीर सिंह, प्रवक्ता, केजीएमयू