उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'खोजो खाओ' ऐप पर पराग दूध की होगी फ्री होम डिलीवरी - लखनऊ में खोजो खाओ ऐप

यूपी के लखनऊ में अब पराग दूध घर बैठे मिल सकेगा. साथ ही होम डिलीवरी के लिए कोई चार्ज नहीं किया जाएगा. दूध की यह सुविधा 'खोजो खाओ' ऐप पर मिलेगी. इस ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को पांच दिन तक फ्री 500 मिली दूध मिलेगा.

'खोजो खाओ' ऐप पर पराग दूध की होगी फ्री होम डिलीवरी
'खोजो खाओ' ऐप पर पराग दूध की होगी फ्री होम डिलीवरी

By

Published : Nov 25, 2020, 4:44 PM IST

लखनऊः राजधानी के लोगों को अब अपने घर पर ही पराग दूध व दुग्ध उत्पाद मिल सकेगा. इस सुविधा का लाभ शहर के 21 जगहों पर रहने वाले लोग उठा सकेंगे. इसके लिए उपभोक्ताओं को ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा. ऐप से ऑर्डर करने के बाद सभी उत्पाद उपभोक्ताओं को निवास पर ही मिल जाएंगे. होम डिलीवरी का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.

शहर के 21 जगहों के लोग उठा सकेंगे लाभ.

डाउनलोड करें 'खोजो खाओ' ऐप
लखनऊ प्रोड्यूसर कोऑपरेटिव मिल्क यूनियन लिमिटेड के महाप्रबंधक डॉ.मोहन स्वरूप ने बताया कि उपभोक्ताओं को अब उनके घर पर ही पराग दुग्ध व उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि उपभोक्ता 'खोजो खाओ' ऐप के माध्यम से उपभोक्ताओं को घर पर ही उत्पाद मिलेगा. होम डिलीवरी का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा.

यहां शुरू की गई सुविधा
मौजूदा समय में इस स्कीम को महानगर, राजेंद्र नगर, त्रिवेणी नगर, हजरतगंज, अलीगंज, इंदिरा नगर, निराला नगर, मड़ियांव, आलमनगर, कुर्सी रोड, गोमती नगर, ठाकुरगंज, मिलिट्री हॉस्पिटल, चिनहट, डालीगंज, पुरनिया चौराहा, आईआईएम, विकासनगर, जानकीपुरम, जानकीपुरम एक्सटेंशन व गोमती नगर एक्सटेंशन में शुरू किया गया है.

पांच दिन तक मिलेगा निशुल्क दूध
मोहन स्वरूप ने बताया कि योजना के अंतर्गत 'खोजो खाओ' ऐप को सब्सक्राइब करने वाले को 5 दिन तक 500ml दूध निशुल्क मिलेगा. योजना के दूसरे चरण में लखनऊ शहर के अन्य क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा. यदि किसी उपभोक्ता को ऐप डाउनलोड करने में दिक्कत हो तो वह मोबाइल नंबर 8318 449 679 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दूध की अधिक बिक्री से उत्तर प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों को सीधे लाभ पहुंचेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details