उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में नहीं सोएगा कोई गरीब अब भूखा, सब को मिलेगा भरपेट मुफ्त खाना

उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक आदम किचन संस्था है जो गरीब और जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए शुरू की गई है. इस संस्था की खास बात यह है कि यहां किसी भी मजहब का इंसान बैठ कर मुफ्त में खाना खा सकता है इसीलिए यहां खाना पूरी तरीके से शुद्ध शाकाहारी रखा गया है.

By

Published : Nov 16, 2019, 9:44 AM IST

लखनऊ में अब कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा

लखनऊ:लखनऊ के दारुल उलूम फरंगी महल ऐशबाग ईदगाह में आदम किचन संस्था की ओर से गरीबों और जरूरत मंदो की मदद के लिये रोजाना मुफ्त लंगर ए आदम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी मजहबों के गरीब इंसानों के लिये भर पेट खाने का इंतजाम किया गया हैं.

लखनऊ में अब कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा

भले ही इस तरक्की की ओर बढ़ती दुनिया में हमने तमाम मंजिले क्यों न हासिल कर ली हो लेकिन आज भी एक बहुत बड़ी ऐसी आबादी है जो गरीब है. गरीबी और मुफलिसी के चलते अपनी जरूरतें तो दूर पेट भरने के लिए दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है, जिसका ख्याल करते हुए आदम किचन संस्था ने रोजाना गरीबों को भर पेट खाना खिलाने का कदम उठाया है. इसकी शुरुआत लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह से की गयी है. इसमें बिना किसी मजहबी भेदभाव के रोजाना मुफ्त खाना गरीबों और भूखों को खिलाया जायेगा.

हम सब आदम की औलाद है और हम सब का फर्ज बनाता है कि कोई भी गरीब भूखा न सोने पाये. इसी मकसद से इस लंगर में शाकाहारी खाना रखा गया है. ताकि इसमें कोई भी मजहब का भूखा इंसान आकर खाना खा सकता है.

डॉ.अब्दुल आहद, आयोजक

यह एक बेहतरीन अमल है क्योंकि इस्लाम समेत सभी मजहबों में भूखे को खाना खिलाने का बेहद सवाब माना गया है.

मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली, अध्यक्ष, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details