उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ के नाका गुरुद्वारा में आज से शुरू होगा फ्री कोविड वैक्सीनेशन

By

Published : Jun 14, 2021, 6:39 AM IST

लखनऊ के नाका हिंडोला स्थित श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा में 14 जून को कोविड-19 के फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा. इस वैक्सीनेशन सेंटर पर दो बूथ बनाए गए हैं, जिसमें से एक में 18 से 44 और दूसरे में 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

लखनऊ के नाका गुरुद्वारा में कोविड वैक्सीनेशन
लखनऊ के नाका गुरुद्वारा में कोविड वैक्सीनेशन

लखनऊ: राजधानी के ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 14 जून को कोविड-19 के फ्री वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह के प्रयास से ये इस वैक्सीनेशन सेंटर शुरू होने जा रहा है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के दिन गुरुद्वारा नाका हिंडोला वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत होने जा रही है.


प्रत्येक आयु वर्ग का होगा वैक्सीनेशन
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि इस वैक्सीनेशन सेंटर में दो बूथ बनाए गए हैं. एक बूथ में 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों का टीकाकरण होगा और दूसरे बूथ पर 45 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों का टीकाकरण किया जायेगा. यहां टीकाकरण कराने के लिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड लाकर सीधे बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए टीकाकरण करा सकता है.



लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील
गुरुद्वारा साहिब में टीकाकरण का प्रबंध हरमिंदर सिंह टीटू महामंत्री और हरविंदर पाल सिंह नीटा मंत्री इस वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं की देखेंगे, जिससे की टीकाकरण का कार्य व्यवस्थित और सुचारू रूप हो सके. उधर, सरदार परमिंदर सिंह ने इस वैक्सीनेशन सेंटर को पूरे क्षेत्र की जनता के लिए लाभदायक बताया और इसको प्रारंभ कराने के लिए शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में सेंटर पर आकर वैक्सीन लगवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details