लखनऊः कोरोना मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए अक्सर तीमारदारों को घंटों एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ता है. कभी-कभी तो एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचती है और मरीज की जान तक चली जाती है. मरीजों की इसी परेशानी को ध्यान में रखकर लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ और स्प्रेड स्माइल संस्था ने साथ मिलकर एक बेहतरीन प्रयास शुरू किया है. दोनों के सहयोग से मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए मुफ्त ऑटो सेवा का मंगलवार को शुभारंभ हुआ. ये मुफ्त ऑटो सेवा इंसान की जान बचाने के लिए वरदान साबित हो सकते हैं.
दिन-रात मिलेगी ऑटो की सुविधा
लार्ट्स (लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ) और स्प्रेड स्माइल संस्था की ओर से पांच ऑटो शहर भर में मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए मदद करेंगे. खास बात यह है कि इसके लिए मरीजों से एक भी पैसा वसूल नहीं किया जाएगा. चार ऑटो पूरे दिन संचालित होंगे और एक ऑटो रात में मरीजों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए शहर की सड़कों पर दौड़ता रहेगा.
कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाएंगे ऑटो, नहीं लगेगा शुल्क - कोरोना मरीजों के लिए पांच ऑटो
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुफ्त ऑटो सेवा शुरू की गई है. इसके तहत पांच ऑटो चलाए गए हैं, जो कोरोना मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाएंगे.
![कोरोना मरीजों को अस्पताल पहुंचाएंगे ऑटो, नहीं लगेगा शुल्क लखनऊः](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11719577-843-11719577-1620725724623.jpg)
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से जीत रहे जंग, 'सुपर इंफेक्शन' से हारे
पीपीई किट से लैस रहेंगे ड्राइवर
लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि ऑटो ड्राइवर पीपीई किट से पूरी तरह लैस रहेंगे. उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है कि किस तरह से ऑटो में लगा ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजों के लगाया जा सकता है. ऑटो ड्राइवर मरीज के अटेंडेंट की ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने में सहायता करेंगे. सभी ड्राइवरों को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है. स्प्रेड स्माइल संस्था की सचिव स्वाति श्रीवास्तव ने बताया कि अभी पांच फ्री ऑटो सेवा की शुरुआत की गई है. इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए सभी शहरवासी मदद को आगे आ सकते हैं.
यह हैं हेल्पलाइन नंबर
7307574739
9956899866
94157 56308