लखनऊः राजधानी में इन दिनों साइबर जालसाज खूब सक्रिय हैं. हजरतगंज कोतवाली इलाके के आशीष पाल ने इसको लेकर साइबर जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी एफडी पर करीब डेढ़ लाख रुपये का लोन लिया गया है. पुलिस ने आशीष की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जालसाजों ने फर्जी तरीके से डेढ़ लाख रुपये का लोन कराया पास, मुकदमा दर्ज - लखनऊ में साइबर क्राइम की ख़बर
लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली इलाके में आशीष पाल नाम के शख्स ने जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन आईडी बनाकर उनके एफडी पर डेढ़ लाख रुपये का लोन ले लिया गया है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक आशीष पाल हजरतगंज नरही इलाके में रहते हैं. जिनके बैंक खाते में करायी गयी एक एफडी को साइबर जालसाजों ने हैक कर लिया है. हैकर ने एक फर्जी आईडी बनाकर उनकी एफडी पर डेढ़ लाख रुपये का लोन पास करा लिया. इस बात की जानकारी लगते ही आशीष पाल ने इसकी शिकायत दर्ज करायी है. उनके खाते से 2,800 रुपये निकाले भी गये हैं. पैसे निकालने के बाद ही बैंक से लोन लिया गया है.
बहरहाल, हजरतगंज इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि आशीष पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. तहरीर के मुताबिक ऑनलाइन एटीएम कार्ड ब्लॉक कराने के लिए नंबर निकाला था. इस दौरान साइबर जालसाज ने नंबर पर कॉल कर दिया. सायबर जालसाज ने आशीष के खाते से 2,800 रुपये भी निकाले हैं. जिसके बाद आशीष के बैंक खाते से एफडी पर लोन लिया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है.