उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर कईयों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये - lucknow crime

लखनऊ में जालसाजी का गिरोह आये दिन सक्रिय नज़र आ रहा है. यहां जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर 3 लोगों के खाते से करीब ढाई लाख रुपये निकाल लिए हैं. जिसकी जानकारी लगते ही पीड़ितों ने थाने में पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है.

जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर कईयों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये
जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर कईयों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

By

Published : Jan 2, 2021, 1:48 PM IST

लखनऊःराजधानी में जालसाजी का गिरोह आये दिन सक्रिय नज़र आ रहा है, जो आये दिन नये-नये तरीकों से लोगों को अपना शिकार भी बना रहा है. ऐसा ही मामला लखनऊ के अलग-अलग थानों में देखने को मिला है. लोगों ने अपने खातों से पैसे निकल जाने की बात कही है. तो वहीं जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर 3 लोगों के खाते से करीब ढाई लाख रुपये निकाल लिये हैं. जिसकी जानकारी लगते ही पीड़ितों ने थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

ये है पूरा मामला

मिली जानकारी के मुताबिक इंदिरा नगर सेक्टर 13 के रहने वाले विनीत जैन के खाते से शुक्रवार की देर शाम जालसाजों ने करीब 1,30,000 रुपए निकाल लिये. वहीं सहादतगंज के मुजीब-उर-रहमान के खाते से 25,000 निकाले गये. विराम खंड के आशीष गुप्ता के खाते से 1,00,000 रुपये निकाले गये. सहादतगंज के महबूबगंज के रहने वाले बाबूलाल के खाते से 11,000 और महबूब इलाके में रहने वाले अंकुश गौतम के खाते से करीब 3,000 रुपये जालसाजों ने पार कर दिया है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर शुक्रवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है. साइबर सेल की मदद से पुलिस कार्रवाई कर इन जालसाजों की तलाश कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग थाना इलाकों में रह रहे लोगों को जालसाज ने अपना निशाना बनाया है. उनके खातों से पैसे भी निकाले गये हैं. वही इन जालसाजों ने एटीएम का क्लोन बनाकर 3 लोगों के खाते से करीब ढाई लाख रुपये भी निकाले हैं. सभी पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details