उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तीन सौ करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

मल्टीलेवल मार्केटिंग कंपनी इगनिटर 100 व सोलमैक्स ग्रुप के जरिये पोंजी स्कीम चलाकर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले दो जालसालों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. भारत में करीब 50 हजार लोगों से 300 करोड़ की ठगी की गई.

लखनऊ में तीन सौ करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार
लखनऊ में तीन सौ करोड़ की ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 9:09 AM IST

लखनऊ: मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी के जरिए पोंजी स्कीम चला कर लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने वाले दो जालसालों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. इगनिटर 100 व सोलमैक्स ग्रुप के जरिए देश में करीब 50000 लोगों से 300 करोड़ की ठगी की गई है. वहीं अन्य देशों में भी लाखों लोगों से ठगी हुई है. वहीं इस मामले में एसटीएफ और लखनऊ पुलिस ने काम करते हुए गोमती नगर के रहने वाले अनिरुद्ध नारायण और दीपक राय को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि इस नेटवर्क का संचालन कर रहे थे और कंपनी को ब्रिटेन में भी रजिस्टर्ड करा चुके हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है.

मार्केटिंग कंपनी में पोंजी स्कीम चला कर 300 करोड़ की ठगी
मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी इगनिटर 100 व सोलमैक्स ग्रुप के जरिए पोंजी स्कीम से 300 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है. इस स्कीम के जरिए पूरे देश में 50,000 से ज्यादा लोगों को ठगा गया है. एसटीएफ की टीम ने गोमती नगर से अनिरुद्ध नारायण और दीपक राय को गिरफ्तार किया है. वहीं बताया जा रहा है इस कंपनी का मास्टरमाइंड पाकिस्तान निवासी अब्दुल रहमान संधू है जो डायरेक्ट सेलिंग के बहाने पोंजी की स्कीम चला रहा था. भारत में 2020 से इस स्कीम का संचालन हो रहा है. अनिरुद्ध कंपनी में रीजनल डायरेक्टर है. वहीं पूछताछ में बताया कि एजुकेशनल पैकेज और महंगी गिफ्ट का प्रलोभन देकर उसने 20,000 से ज्यादा लोगों को जोड़ा है और 5000 करोड़ रुपये भी देश के खातों में भी भेजे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details