लखनऊ :आशियाना थाना (Ashiana Police Station) क्षेत्र में एक शख्स से मकान का किराया बैंक खाते में भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये खाते से पार कर दिए. फोन पर बात करने वाले अनजान शख्स ने अपना परिचय आर्मी जवान के रूप में दिया था. जालसाजी के शिकार शख्स ने साइबर सेल (cyber cell) और आशियाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन की बात कह रही है.
आशियाना कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा (Ashiana Kotwali in-charge Ajay Prakash Mishra) ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर -के मकान संख्या 79 रंजीत कुमार डे (Ranjit Kumar Dey) का बचत खाता कोटक महिंद्रा बैंक आशियाना (Kotak Mahindra Bank Aashiana) शाखा में है. बीते 14 नवंबर की शाम एक नंबर से फोन आया. कॉलर ने अपना परिचय आर्मी जवान बजरंग पवार निवासी सतारा महाराष्ट्र के रूप में दिया और लखनऊ में पोस्टिंग की बात कह कर मकान किराये पर लेने की बात कही. इसके बाद अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड व आर्मी का परिचय पत्र भेजा. जिस पर पीड़ित रजीत ने विश्वास कर लिया.