उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार - Crime news

लखनऊ पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से कई तरह के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.

ईटीवी भारत
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला जालसाज गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2022, 9:36 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में बेरोजगारों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी हो रही है. लखनऊ की अलीगंज पुलिस ने रविवार को सचिवालय समेत कई विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस नटवरलाल के पास से फर्जी नियुक्ति पत्र और कई अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.

अलीगंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह यादव के मुताबिक सीतापुर के रहने वाले मनोज कुमार ने 20 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने बताया था कि गाजीपुर निवासी नित्यानंद राय ने नौकरी लगवाने के नाम पर उनके करीब पांच लाख रुपये ठग लिए हैं. छानबीन की गई तो पता चला कि नित्यानंद पेशेवर ठग है. वह अपने सहयोगी अभिषेक राय के साथ मिलकर प्रदेश भर में करीब 200 से ज्यादा युवाओं को ठग चुका है.


नित्यानंद को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया. मनोज की फोन पर उससे कई बार बात करवाई गई. मनोज ने उसे भरोसा दिलाया कि कई कैंडिडेट नौकरी के लिए रुपये देने को तैयार हैं. इन्हीं रुपयों की लालच में रविवार को नित्यानंद लखनऊ पहुंचा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इंस्पेक्टर ने बताया कि नित्यानंद के गिरोह में अभिषेक समेत और भी कई लोग शामिल हैं. उनकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद बोले-अखिलेश यादव मेरे बड़े भाई, उनके खिलाफ नहीं उतारूंगा प्रत्याशी...


इंस्पेक्टर के मुताबिक ठग भोले-भाले बेरोजगार युवकों को अपने झांसे फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे और फर्जी नियुक्ति पत्र थमा देते थे. जब युवा नौकरी के बारे में पूछताछ करते थे तो ठग उन्हें उलझाते थे. शक होने पर आरोपी भाग जाते थे. कभी-कभी धमकाते भी थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details