लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साइबर जालसाजों का बोलबाला है. यहां पुलिस के बैंक खाते भी सुरक्षित नहीं हैं. अबकी बार साइबर जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर यूपी विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एएसपी शैलेंद्र राय को अपना शिकार बना लिया. फिलहाल अज्ञात साइबर जालसाजों के खिलाफ चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.
लखनऊः जालसाजों ने एएसपी को बनाया निशाना, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये - atm clone fraud
यूपी की राजधानी लखनऊ में एएसपी के बैंक खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकाले जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि साइबर जालसाजों ने एएसपी के एटीएम कार्ड का क्लोन बना कर घटना को अंजाम दिया.
एटीम से पैसे निकालते उपभोक्ता.
पूरा मामला विधानसभा की सुरक्षा में तैनात एएसपी शैलेंद्र राय से जुड़ा है. साइबर जालसाजों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके बैंक खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस अधिकारी के साथ हुई इस ठगी का मामला चिनहट थाने में दर्ज हुआ है. इस मामले पर एसपी नार्थ अमित सिंह का कहना है कि साइबर टीम की मदद से जल्द ही इन लोगों की धरपकड़ की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ में 'मिशन टॉपर' से तराशे जाएंगे यूपी बोर्ड के मेधावी