उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला से निवेश के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में जमीन और निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें मिल रही हैं. चिनहट निवासी एक बुजुर्ग महिला से जालसाजों ने निवेश के नाम पर 16 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए. बुजुर्ग महिला ने विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

वृद्ध महिला से निवेश के नाम पर लाखों की ठगी
वृद्ध महिला से निवेश के नाम पर लाखों की ठगी

By

Published : Dec 13, 2020, 3:51 PM IST

लखनऊ: राजधानी में ठग अलग-अलग लुभावने स्कीम बताकर लोगों से मोटी रकम हड़प ले रहे हैं. जमीन और निवेश के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की शिकायतें मिल रही हैं. जालसाजों ने बुजुर्ग महिला से निवेश के नाम पर 16 लाख 65 हजार रुपये हड़प लिए. मामले को लेकर सिल्वर लाइन अपार्टमेंट चिनहट निवासी शारदा सिंह ने विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

शारदा के मुताबिक, उनके पति वीके सिंह उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के यहां से अनुसचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं. आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले मोहित श्रीवास्तव ने खुद को स्माल फाइनेंस बैंक का मैनेजर बताया था. इसके बाद निवेश का झांसा देकर शारदा से 16 लाख 65 हजार रुपये ले लिए. पीड़िता ने मोहित श्रीवास्तव, उसके साथी संदीप कुमार मौर्या व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

जमीन दिलाने के नाम पर लाखों हड़पे
प्रिया इंफ्रावेंचर कम्पनी के खिलाफ वाराणसी के शिवपुर निवासी डॉ. प्रमेंद्र कुमार सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर साढ़े सात लाख रुपये हड़पने की एफआईआर दर्ज कराई है. डॉक्टर के मुताबिक मूलरूप से जौनपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीता राय बलवानी विकास खण्ड में अपने पति दिलीप राय बलवानी के साथ रहती हैं. आरोप है कि चिकित्सक को दिलीप ने जमीन दिलाने का झांसा दिया था. इसके बाद साढ़े सात लाख रुपये हड़प लिए थे. विभूतिखंड पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details