लखनऊ: राजधानी में लोन दिलाने का दावा करके एक महिला से चार लाख 30 हजार की धोखाधड़ी की गई. विभूतिखंड कोतवाली में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है.
यह है पूरा मामला
लखनऊ: राजधानी में लोन दिलाने का दावा करके एक महिला से चार लाख 30 हजार की धोखाधड़ी की गई. विभूतिखंड कोतवाली में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है.
यह है पूरा मामला
चिनहट विनायकपुरम निवासी प्रिया सिंह मकान बनवाने के लिए होम लोन लेना चाहती थी. उन्होंने विनम्रखंड निवासी रोहित राय से सम्पर्क किया था, जो बैंक मैनेजर से पहचान होने का दावा करता था. आरोपी ने लोन पास कराने का भरोसा देते हुए कई बार में प्रिया से चार लाख 30 हजार रुपये ले लिए.
रोहित का दावा था कि लोन के साथ यह रकम वापस हो जाएगी. रुपये देने के बाद भी लोन नहीं मिलने पर प्रिया परेशान हो गई थी. रोहित से पूछताछ करने पर वह टाल-मटोल करता था. दबाव बनाकर रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने दो चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए. इंस्पेक्टर विभूतिखंड के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
पढ़ें:मुख्तार के करीबी जैन अंसारी सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज