लखनऊ : शहर के अलग अलग इलाकों में युवती समेत तीन लोगों को झांसा देकर दो लाख 25 हजार रुपये से अधिक की जालसाजी के मामले दर्ज किए हैं. एक व्यक्ति के मोबाइल पर लिंक भेज कर एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है. इसके अलावा पार्सल में ड्रग और आधार कार्ड होने का झांसा देकर युवती से 95 हजार रुपये की धोखाधड़ी की गई. वहीं एक अन्य युवक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर खाते से 75 हजार ट्रांजक्शन कर लिए गए. तीनों ही मामलों में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की बात कह रही है.
लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत एकता नगर निवासी शेष नारायण के मुताबिक उनके मोबाइल पर एक लिंक आया था. लिंक खोलते ही उनके खाते से चार बार में एक लाख रुपये निकल गए. जब तक वह कुछ समझ पाते उनके खाते से पैसे जा चुके थे. इसके बाद उन्होंने पीजीआई थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिंह (Inspector Rana Rajesh Kumar Singh) ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर जालसाजों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर साइबर क्राइम टीम (cyber crime team) को लगा दिया गया है.
दूसरी ओर मकबूलगंज निवासी शिवांगी साहू के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास अनजान फोन नंबर से कॉल आई थी. फोन करने वाले ने खुद को फेडेक्स कोरियर कम्पनी (Fedex Courier Company) का कर्मचारी बताया. आरोपी ने शिवांगी को बताया कि मुम्बई से ताइवान भेजे गए एक पार्सल में उसका आधार कार्ड मिला है. इस पार्सल में ड्रग के साथ पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड भी है. फोन करने वाले ने कहा कि दिक्कत से बचना चाहती हो तो मैं तुम्हारी बात मुम्बई साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारी (Mumbai Cyber Crime Branch Officer) से करा रहा हूं. इसके बाद कॉल ट्रांसफर किए जाने पर शिवांगी की बात कथित दारोगा नरेश गुप्ता से कराई गई. जिसने शिवांगी पर दबाव बनाते हुए करीब 95 हजार रुपये एक खाते में जमा करा लिए. साथ ही शिवांगी के कई दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर मंगाए. इसके बाद भी लगातार रुपयों मांग की जाती रही. शक होने पर शिवांगी ने कैसरबाग कोतवाली (Kaiserbagh Kotwali) में शिकायत दर्ज कराई है.
तीसरी घटना सरोजनीनगर थाना अंतर्गत रहने वाले संजीत कुमार गुप्ता के साथ हुई. संजीत के क्रेडिट कार्ड से ट्रॉजेक्शन करते हुए 75 हजार रुपये निकाले गए हैं. थाने पर दिए गए संजीत के शिकायती पत्र के अनुसार उनके क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने ट्रांजक्शन करते हुए 75 हजार रुपये खाते से किसी खाते में ट्रांसफर कर लिए. पूरे मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार (Station Officer Santosh Kumar) ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.