उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी करने विदेश जा रहे 27 युवाओं के फर्जी निकले एयर टिकट और वीजा, एयरपोर्ट से वापस

लखनऊ में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये के फ्रॉड का मामला सामने आया है. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/hathras/kidnapped-friend-in-hathras-and-asked-for-ransom-of-forty-lakhs/up20230527213122052052047
https://www.etvbharat.com/hindi/uttar-pradesh/state/hathras/kidnapped-friend-in-hathras-and-asked-for-ransom-of-forty-lakhs/up20230527213122052052047

By

Published : May 27, 2023, 10:52 PM IST

Updated : May 27, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाने में शुक्रवार को 27 युवकों को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. जहां फर्जी एयर टिकट और फर्जी वीजा के माध्यम से 70-70 हजार रुपये वसूला गया. दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर सभी का वीजा और टिकट फर्जी पाया गया. इससे परेशान युवाओं ने सरोजनीनगर थाने में ग्लोबल वीजा सर्विस नामक कंपनी के संचालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.



आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी मनीष शर्मा ने पुलिस को बताया कि सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आरटीओ ऑफिस के निकट जीबी मेट्रो हाइट स्थित ग्लोबल विजा सर्विस नामक कार्यालय है. इसके मालिक बालिंदरपाल, रेखा, राधिका, नेहा और रिया द्वारा नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम के लिए एयर टिकट और वीजा के नाम पर उससे 70 हजार रुपये लिए थे.

इसके अलावा आजमगढ़ के हरीलाल, इंद्रदेव चौहान, सुरेंद्र चौहान, बलिया जनपद के शंभूनाथ गुप्ता, दीपक कुमार गुप्ता, सुभाष राजभर, कुशीनगर जनपद के विशाल प्रजापति, जौनपुर जनपद के सुखराम निषाद, बाराबंकी जनपद के सनी भारत, वीरू, भारत, मऊ जनपद के बृजेश कुमार, सुजीत कुमार, गोरखपुर जनपद के रामबाबू, अरविंद, हरदोई जनपद के अमन खान ओर बिहार राज्य के राजू समेत 27 लोगों से भी नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर एयर टिकट और वीजा के नाम पर 70-70 हजार रुपये लिए गए थे.

सभी लोगों का आरोप है कि ग्लोबल वीजा सर्विस ऑफिस में बालिंदर पाल के नाम से एचडीएफसी बैंक खाते में रकम दी गई. पीड़ितों ने बताया कि 25 मई को मेडिकल कराकर 26 मई को उन्हें फ्लाइट से विदेश जाने का समय दिया गया था. सभी 25 मई को मेडिकल कराने दिल्ली पहुंच गए. जहां मेडिकल ऑफिस नहीं ढूंढ सके. इसके बाद वह एयरपोर्ट पहुंच गए. यहां एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सभी के एयर टिकट और वीजा फर्जी पाए गए. इसके बाद सभी लोगों के होश उड़ गए.ने आनन-फानन में ग्लोबल वीजा सर्विस की राधिका रिया और नेहा आदि सभी आरोपियों से फोन पर संपर्क किया. लेकिन उन सभी के मोबाइल बंद पाए गए. इसके बाद लखनऊ पहुंचकर सरोजनीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- दोस्तों ने ही अपहरण कर मांगी थी किशोर के पिता से 40 लाख फिरौती, एक चूक से पकड़े गए

Last Updated : May 27, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details