उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा करने के लिए जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा ! - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. यह खुलासा खुद को टेस्ट कराने वाले व्यवसाई ने किया. साथ ही हेल्थ टीम को घेरावकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया है.

जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा
जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा

By

Published : Apr 12, 2021, 6:20 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में करोना भयावह हो रहा है. लखनऊ में संक्रमण टॉप पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने ट्रेसिंग और टेस्टिंग को बढ़ाने का निर्देश दिया है, ताकि समय पर रोगी की पहचान कर वायरस की चेन को ब्रेक किया जा सके. लेकिन वहीं लखनऊ में जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा चल रहा है. यह खुलासा खुद को टेस्ट कराने वाले व्यवसाई ने किया. साथ ही हेल्थ टीम को घेरावकर वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया.

वायरल वीडियो

'कोरोना जांच के नाम पर चल रहा फर्जीवाड़ा'

दरअसल, मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर में हर दिन दो लाख टेस्ट का निर्देश दिया है. इसमें 70 फीसद आरटीपीसीआर कोविड-19 टेस्ट का निर्देश दिया है. लिहाजा लखनऊ में भी हेल्थ टीम अलर्ट कर दी गई है. वहीं सीएमओ कार्यालय में मॉनिटरिंग में हीला हवाली हो रही है. लिहाजा हेल्थ टीम जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा करने में जुट गई है. ऐसे ही गत वर्ष भी जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा करने के मामले प्रकाश में आए थे, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लिहाजा कर्मियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसे में संक्रमण बढ़ते ही स्वास्थ्य कर्मियों का ये खेल फिर से शुरू हो गया है और संक्रमण काबू में आने के बजाय भयावह होता जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- मां पूरा करेगी शहीद बेटे का सपना, BJP ने बनाया उम्मीदवार

'जिसके टेस्ट नहीं हुए उसके भी चढ़ाए नाम'

ऐशबाग इलाके के शास्त्री नगर निवासी मनीष त्रिवेदी टिंबर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने 8 अप्रैल को कोराना टेस्ट कराया, वह नेगेटिव आया. इसके बाद पड़ोस एक लोग पोजिटिव आ गए. ऐसी स्थिति में 10 तारीख को दोबारा टेस्ट कराया. मनीष ऑनलाइन रिपोर्ट अपने मोबाइल पर चेक कर रहे थे. इस नंबर पर खुद के साथ-साथ 7 से 8 बाहरी व्यक्तियों के भी नाम दर्ज थे. यानी कि मनीष के नंबर पर बाहरी 7 से 8 लोगों के बिना सैंपल लिए अतिरिक्त नाम चढ़ा दिए गए. ऐसे ही मनीष की भाभी संगीता के नंबर पर भी सात नाम दर्ज कर दिए गए, जिनको वो लोग जानते ही नहीं हैं. ऐसे में टेस्ट की संख्या बढ़ाने को लेकर राजधानी में फर्जीवाड़ा चल रहा है. मनीष ने अगले दिन जांच के लिए मोहल्ले में आई हेल्थ टीम का घेराव किया. साथ ही फर्जी नंबर चलाने पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. उधर सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने घटना की जानकारी से इनकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details