लखनऊ:राजधानी लखनऊ की गोमती नगर पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ढाई लाख रुपये हड़प लिए थे और फर्जी जॉइनिंग लेटर पकड़ाकर फरार हो गया था. मामले में पीड़ित ने पूर्वी जोन के गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. लोग इन जालसाजों के चंगुल में फंसकर आसानी से इनकी ठगी का शिकार बन जाते हैं. इस तरह की ठगी को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, बावजूद इसके लोग बुद्धि का इस्तेमाल न करते हुए बिना सोचे-समझे इन लोगों के चुंगल में फंस जाते हैं. यहां यह बेहद जरूरी है कि बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल किया जाए ताकि इस तरह के जालसाजों से बचा जा सके.
मामले को लेकर एसीपी गोमती नगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि 3 जुलाई को संत कबीर नगर जिले के निवासी गुलशन ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ हुई ठगी का मामला दर्ज कराया था. गुलशन ने बताया था कि अलग-अलग जगह के रहने वाले मिथिलेश राजभर, महेश सिंह, रितेश श्रीवास्तव, विपिन कुमार, अंकित कटियार, बृजेन्द्र तिवारी व अमित कुमार इत्यादि ने डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये ले लिए. इसके कुछ दिन बाद उसे फर्जी जॉइनिंग लेटर पकड़ाकर जीपीओ कार्यालय आने की बात कही और चलते बने. बताए हुए दिन पीड़ित गुलशन जब जीपीओ कार्यालय पहुंचा तो उसे पता चला कि विभाग द्वारा ऐसी कोई वैकेंसी निकाली ही नहीं गई है और न ही कोई लेटर जारी हुआ है.
इसे भी पढ़ें:-शराबी ने पहले तो दोस्त को सौंप दी पत्नी, मना करने पर दिया तीन तलाक
गोमती नगर इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित गुलशन की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई. गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा ठगी में शामिल बस्ती निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.