उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला: योगी आदित्यनाथ के नाम पर की 13.35 लाख की ठगी - fraud of 13 lakh for up rajya sabha ticket in dharamshala

कांगड़ा जिला के धर्मशाला में दो लोगों ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 13.35 लाख रुपये की ठगी की है. दोनों आरोपियों ने योगी आदित्यनाथ से अच्छे संबंध होने की बात कही थी.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 2, 2020, 8:03 PM IST

धर्मशाला:राज्यसभा में टिकट दिलवाने के नाम परएक व्यक्ति से 13 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. शातिरों ने ठगी के शिकार व्यक्ति से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अच्छे संबंध होने का दावा किया था. बहकावे में आकर पीड़ित ने शातिरों को लाखों रुपये दे दिए.

पढ़ें पूरा मामला

इस संबंध में धर्मशाला की ग्राम पंचायत सराह के विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवाया है. विकास ने बताया कि ओड़िशा के रहने वाले एक आरोपी निलेश से उसकी जान-पहचान थी और एक महीने तक वह उसके घर पर भी रहा था. इस दौरान निलेश ने यूपी के रहने वाले सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति को उससे मिलवाया. दोनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अच्छे संबंध होने की बात कही और इन्हीं संबंधों के आधार पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा का टिकट दिलाने का भरोसा भी दिया.

ठगी के शिकार हुए विकास ने कहा कि राज्यसभा का टिकट दिलाने के नाम पर दोनों ने उससे 13.35 लाख रुपये की मांग की थी. झांसे में आकर उसने यूपी निवासी सिद्धार्थ सिंह के खाते में सारे पैसे डाल दिए. उसे राज्यसभा का टिकट मिलना तो दूर अब अपने पैसों से भी हाथ धोना पड़ा.

ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू

विकास ने पुलिस थाना धर्मशाला में दोनों आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है. सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद दो लोगों पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना मरीज की पत्नी और बेटा भी निकले कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details