लखनऊः राजधानी के गोमती नगर में एक व्यवसायी को राजस्थान के जालसाज ने काजू बेचने के नाम पर 1.35 लाख रुपये का चूना लगाया है. वहीं कन्नौज के किसान से खरीद के नाम पर दो लोडर आलू मंगाकर 3 लाख रुपये ठग लिये. दोनों की तहरीर पर राजधानी पुलिस ने मकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
आलू के नाम पर लाखों रुपये की ठगी आलू और काजू के नाम पर लाखों रुपये की ठगी
गोमतीनगर वैभव खंड निवासी आशुतोष कुमार सिंह व्यवसायी हैं. उन्होंने बताया कि फेसबुक के जरिए उनकी बातचीत भावेश नामक युवक से कुछ दिन पहले शुरू हुई. भावेश ने खुद को काजू व्यवसायी बताया और कहा कि राजस्थान के उदयपुर में जावरिया ड्राइ फ्रूट्स के नाम से काम करता है. उसके कहने पर आशुतोष ने उससे 1.35 लाख रुपये का काजू बुक कराया. इसके बाद आशुतोष के कहने पर अविनाश कांत के बैंक खाते में 1500 रुपये डाले. दो दिन बाद भावेश ने बिल्टी और ट्रांसपोर्ट का बिल भेजा. बिल्टी और ट्रांसपोर्ट का बिल देखकर भावेश के खाते में 1.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. अगले दिन भावेश ने फोन कर कहा कि आपका माल लखनऊ ट्रांसपोर्ट पर पहुंच गया है रिसीव कर लें. इसके बाद बिना एड्रेस बताए फोन काट दिया. इसके बाद मोबाइल स्विच आफ कर दिया. मामले की जानकारी गोमतीनगर पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
उधर, किसान हिमांशु कुमार के मुताबिक, बीते 10 मार्च को उनके पास एक शख्स ने फोन किया और कहा कि वो कमांडर दिग्विजय सिंह बोल रहे हैं. उन्होंने आलू खरीद के लिए कहा. दिग्विजय के कहने पर एक लोडर आलू कीमत 1,25,700 उनके बताए गए पते पर भेज दी. 13 मार्च को बंथरा स्थित हनुमान मंदिर के पास पेट्रोल पंप पर आलू पहुंची. जहां उसे उतरवाया गया. इसके बाद दिग्विजय ने 1.50 लाख रुपये का चेक दिया और कहा कि उन्हें आलू और चाहिए. दूसरी बार में अगले दिन 1,65,751 कीमत की आलू लोडर से उसी पते पर भेजी गई. जिसके बाद दिग्विजय ने फिर से आलू उतरवा ली और चेक दिया. इस दौरान चेक जब बैंक में लगाया गया तो उसका खाता नंबर गलत था. दिग्विजय को फोन किया गया तो वो टाल-मटोल करने लगा. इसके बाद मोबाइल स्विच आफ कर दिया. पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है.
बहरहाल इंस्पेक्टर बंथरा महेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.