उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 लाख रुपये का दिया लालच, 90 हजार रुपये लेकर हुए फरार - लखनऊ में टप्पे बाज

लखनऊ में टप्पे बाजों ने बैंक पहुंचे एक किसान को झांसा देकर उसके 90 हजार लेकर फरार हो गए. किसान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी खंगाल रही है.

fraud in lucknow
90 हजार रुपये की लूट

By

Published : Apr 21, 2021, 8:31 PM IST

लखनऊ : जिले के बंथरा इलाके में मंगलवार को अपने खाते से रकम निकालने बैंक पहुंचे एक किसान को झांसा देकर दो टप्पे बाजों ने उसके 90 हजार रुपये पार कर दिए. काफी देर बाद किसान को जब खुद के साथ धोखाधड़ी होने की भनक लगी तो उसके होश उड़ गए. किसान ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर टप्पे बाजो का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है.


बंथरा थाना क्षेत्र किशनपुर कौड़िया गांव निवासी किसान रामशरण का बचत खाता है. रामशरण के मुताबिक मंगलवार को वह अपने खाते से 90 हजार रुपये निकाल कर बैंक से बाहर निकले. इस दौरान अचानक वहां पर दो अज्ञात युवक मिल गए. दोनों युवकों ने रामशरण के पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. रामशरण ने उन्हें अपना परिचित समझ बैठे पैर छूने के बाद दोनों ने रामसरन से बातचीत कर उसके पास मौजूद रखरखाव की जानकारी ले ली. बाद में उन्होंने रामशरण से बताया कि पास में ही उन्होंने जमीन खरीदी है, जिसके बयाने के तौर पर 90 हजार रुपये किसान को देने हैं.

संबंधित खबरें- लॉकडाउन का बदमाशों ने उठाया फायदा, एटीएम तोड़कर लूटी नकदी

पांच लाख रुपये का दिया लालच

टप्पे बाजों ने रामशरण को बताया कि उनके पास अधिक रकम है और वह रकम देखकर किसान उनसे ज्यादा पैसे मांगने लगेगा. इसलिए खुद के पास पांच लाख की गड्डी बताते हुए टप्पे बाजो ने गड्डी रामचरण को पकड़ा दी और रामशरण से यह बात कहते हुए 90 हजार ले लिए कि अभी किसान को रकम देने के बाद लौटकर उसे 90 हजार रुपये वापस कर देंगे. यह कहकर दोनों युवक वहां से चले गए.

पांच सौ रुपये की सिर्फ 2 नोट

रामचरण बैंक के बाहर बैठकर दोनों युवकों का काफी देर तक इंतजार करते रहा, लेकिन काफी देर बाद भी दोनों युवक वापस लौटकर नहीं आए. बाद में रामशरण ने युवकों द्वारा दी गई नोटों की गड्डी खोलकर देखी तो उसमें दोनों तरफ सिर्फ पांच सौ रुपये की एक-एक नोट लगी थी, जबकि गड्डी के अंदर सारे रद्दी कागज लगे हुए थे. यह देखते ही रामशरण के होश उड़ गए. बाद में उन्होंने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और युवकों की तलाश की जा रही है.

बंथरा थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि किसान ने तहरीर देकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की सूचना दी है. किसान की सूचना के आधार पर बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर टप्पे बाजों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details