लखनऊः राजधानी पुलिस का 'ऑपरेशन-420' जारी है. इसके तहत पुलिस फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है. हालांकि वहीं दूसरी तरफ फर्जीवाड़ा करके इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक वृद्ध से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने यह रकम जालसाज करने वाले आरोपी को चेक के माध्यम से दी थी. पीड़ित अभी कुछ ही दिन पहले रेलवे से रिटायर हुआ है.
बैंक मैनेजर किया फर्जीवाड़ा
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन-420' के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है. वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में फर्जीवाड़े की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इंदिरा नगर निवासी पीके सिंह से लाइफ इंश्योरेंस में इन्वेस्टमेंट के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित का कहना कि कुछ दिन पहले वह रेलवे से रिटायर हुए थे और रिटायर होने पर दी गई पार्टी के दौरान भानु मिश्रा नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी. उसके बाद एक हफ्ते के अंदर भानु मिश्रा के माध्यम से नागेंद्र मिश्रा से मुलाकात हुई.