उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः फर्जी इन्वेस्टमेंट के नाम पर वृद्ध से 8 लाख की ठगी, मामला दर्ज

एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में राजधानी लखनऊ में 'ऑपरेशन-420' चलाया गया है, जिससे फर्जीवाड़ा करने वालों को पकड़ा जा सके. वहीं इंदिरा नगर में रहने वाले पीके सिंह से आठ लाख रुपये के इंश्योरेंस में इन्वस्टमेंट कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

वृद्ध से 8 लाख रुपये की ठगी.

By

Published : Nov 22, 2019, 7:53 AM IST

लखनऊः राजधानी पुलिस का 'ऑपरेशन-420' जारी है. इसके तहत पुलिस फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर रही है. हालांकि वहीं दूसरी तरफ फर्जीवाड़ा करके इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक वृद्ध से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने यह रकम जालसाज करने वाले आरोपी को चेक के माध्यम से दी थी. पीड़ित अभी कुछ ही दिन पहले रेलवे से रिटायर हुआ है.

वृद्ध से 8 लाख रुपये की ठगी.

बैंक मैनेजर किया फर्जीवाड़ा
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में चलाए जा रहे 'ऑपरेशन-420' के तहत पुलिस अपराधियों को पकड़ रही है. वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में फर्जीवाड़े की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इंदिरा नगर निवासी पीके सिंह से लाइफ इंश्योरेंस में इन्वेस्टमेंट के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित का कहना कि कुछ दिन पहले वह रेलवे से रिटायर हुए थे और रिटायर होने पर दी गई पार्टी के दौरान भानु मिश्रा नाम के एक शख्स से मुलाकात हुई थी. उसके बाद एक हफ्ते के अंदर भानु मिश्रा के माध्यम से नागेंद्र मिश्रा से मुलाकात हुई.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: ठंड ने दी दस्तक, केजीएमयू में रैन बसेरे की व्यवस्थाएं ध्वस्त

पुलिस जुटी जांच में
पीके सिंह के घर पहुंचे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस माल रोड ब्रांच के मैनेजर नागेंद्र मिश्रा और भानु मिश्रा ने लाइफ इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में समझाया और चेक के माध्यम से आठ लाख रुपये इन्वेस्टमेंट में लगवाए. इसके बाद ब्रांच मैनेजर नागेंद्र मिश्रा ने ब्रांच से रिजाइन दे दिया. एक बार पीड़ित की कॉल लगी तो नागेंद्र मिश्रा ने ठीक से बात नहीं की. इसको लेकर गुरुवार को गाजीपुर थाना में पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई और मदद के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. गाजीपुर पुलिस ने पीड़ित की प्राथमिक शिकायत ले ली है और इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details