उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में पानी की टंकी लगवाने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी, महाराष्ट्र के व्यापारी ने दर्ज कराई FIR - पांच करोड़ रुपये की ठगी

यूपी के 75 जिलों में सोलर पंप चालित पानी की टंकी लगाने का ठेका दिए जाने का झांसा देकर पांच करोड़ रुपये की ठगी का मामला गोमतीनगर थाने में दर्ज किया गया है. धोखाधड़ी के इस मामलें में महाराष्ट्र के एक व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया है.

म

By

Published : Dec 26, 2022, 6:53 AM IST

लखनऊ : महाराष्ट्र के नासिक निवासी व्यापारी से सरकारी पानी की टंकी लगाने के नाम पर 5 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय (Union Ministry of Water Resources) के प्रोजेक्ट के नाम पर हुई है. आरोप है कि राजधानी के गोमती नगर में स्थित कंपनी ने नासिक के व्यापारी को झांसे में लेकर आगरा व मथुरा में जल संसाधन मंत्रालय के प्रोजेक्ट के तहत 1250 टंकी लगाने का एग्रीमेंट किया और इसके एवज में 5 करोड़ से अधिक रुपये वसूल लिए. जब पहला बिल पास करवाने के लिए व्यापारी ने कंपनी से कहा तो फर्जी चेक देकर फरार हो गए.

महाराष्ट्र, नासिक के रहने वाले किशोर राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि वह यशिका एनर्जी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड (Yashika Energy Systems Private Limited) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनकी मुलाकात लखनऊ की कंपनी आरएस एसोसिएट्स एंड संस के एमडी सुरेश वर्मा (Suresh, MD, RS Associates & Sons) से हुई थी, जिन्होंने बताया था कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के प्रोजेक्ट के तहत यूपी के सभी 75 जिलों में 1250-1250 सोलर पंप चालित 5000 लीटर की टंकी लगवाने का काम मिला है. इसके लिए केंद्र सरकार की ओर उन्हें 2200 करोड़ रुपए भी मिल चुके हैं. ऐसे में सुरेश वर्मा की कंपनी से उन्होंने आगरा और मथुरा जिले में 1250-1250 टंकिया लगाने का काम करने के लिए एग्रीमेंट कर लिया. इसके लिए उन्होंने वर्ष 2018 को सिक्योरिटी मनी के रूप में 67,50,000 और इतने ही रुपये कमीशन के रूप में कंपनी के ही अन्य डायरेक्टर विनय तिवारी, जितेंद्र यादव, मनोज सिंह, हेमंत विश्वकर्मा व कृष्ण मुरारी को भी दिए थे.

किशोर राधेश्याम (businessman kishore radheshyam) के मुताबिक उन्होंने आगरा और मथुरा में पानी की टंकी लगाने का काम शुरू कर दिया. 40 टंकी लगाने के बाद जब उन्होंने अब तक किए गए सभी काम और खर्चे का बिल जो 5 करोड़ 27 लाख सुरेश वर्मा की कंपनी को दिया गया तो उन्होंने वर्ष 2019 को 10 लाख का ऐसा चेक दिया जो बाउंस हो गया. बाद में एक अन्य चेक की सिर्फ फोटोकॉपी ही थी. पीड़ित के मुताबिक उनकी इन सभी गतिविधियों से यह शक हो गया कि उनके साथ जल संसाधन मंत्रालय के नाम पर ठगी की गई है। गोमतीनगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा (Gomti Nagar Inspector Dinesh Chandra Mishra) ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरएस एसोसिएट्स एंड संस (RS Associates And Sons) के एमडी सुरेश वर्मा, उसकी पत्नी कलावती वर्मा, घनश्याम वर्मा, अनीता वर्मा, अरविंद वर्मा समेत गाजीपुर व मध्य प्रदेश के रहने वाले 12 लोगों के खिलाफ जालसाजी व अपराधिक साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : महिला सिपाही पर तेजाब फेंकने व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, विरोध करने पर तान दी पिस्टल

ABOUT THE AUTHOR

...view details