उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख की ठगी - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी लखनऊ में नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से 31 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. मडियांव कोतवाली में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव उवेश सिद्दीकी के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी की एफआईआर दर्ज की गई है.

नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख की ठगी
नौकरी दिलाने के नाम पर 31 लाख की ठगी

By

Published : Mar 5, 2021, 2:39 AM IST

लखनऊ: राजधानी में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने और व्यापार करने के नाम पर ठगी करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर युवाओं में भी कोई सतर्कता देखने को नहीं मिल रही और वह जालसाजों के शिकार बनते जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मड़ियांव थाना में भी देखने को मिला है. जहां पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लोगों से 31 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई. जिसको लेकर एक महिला ने आज मडियांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है.

यह है मामला
मडियांव इलाके की रहने वाली बबली सिंह तोमर का आरोप है कि उसके परिचित राकेश सिंह ने उसकी मुलाकात मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव उवेश सिद्दीकी से कराई थी. उवेश ने उसको नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया था. इस दौरान राकेश के कहने पर उसने उवेश सिद्दीकी को 10 हजार रुपये भी दिए थे. आरोप है कि उसको नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया, जिसके एवज में उससे धीरे-धीरे करते हुए 5 लाख रुपये ऐंठ लिए गए. आरोप है कि उसके द्वारा तीन अन्य लोगों के साथ 31 लाख रुपयों की ठगी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें-समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने IAS अधिकारी पर की अभद्र टिप्पणी, वीडियो वायरल

इस मामले पर मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह की माने तो मड़ियांव निवासी बबली सिंह तोमर ने उवेश सिद्दीकी नामक युवक पर आरोप लगाया है. आरोप है उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 5 लाख रुपयों की ठगी की है. इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details