लखनऊ: राजधानी की चिनहट पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है, जो महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना 2020 के तहत एक फर्जी संस्था खोलकर उसमें लोगों से ठगी करने का काम करते थे. पकड़े गए आरोपी केवल लखनऊ ही नहीं गैर जनपदों में भी ठगी का कारोबार जोर शोर से चला रहे थे. पकड़े गए ठग जिनकी पहचान कार्यालय के मैनेजर वेद प्रकाश भारती व विरेंद्र कुमार गंगवार और राज प्रताप सिंह के रूप में हुई है. इन जालसाजों ने अलीगढ़, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और बहराइच के जिलों में फर्जी ऑफिस खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए जालसाज एक एनजीओ के माध्यम से लोगों के बीच जाकर जालसाजी करते थे. पहले लोगों को लुभावनी बातें कर अपने झांसे में लेकर ऑफिस के संस्था से जुड़ने की बात करते थे. साथ ही संस्था के डायरेक्टर, सचिव और अध्यक्ष के रूप में आम जनता के समक्ष जाते और अपने कामों को प्रस्तुत करते. जिससे आमजन को उनपर विश्वास हो जाता, जिसके बाद ये लोगों से रकम लेकर उनको संस्था की फर्जी आईडी कार्ड, योजनाओं के पंपलेट भोले भाले लोगों को दे देते थे.
प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के नाम पर ठगी, तीन ठग गिरफ्तार
महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के तहत एक फर्जी संस्था खोलकर ठगी करने का काम करने वाले तीन जालसाजों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन जालसाजों ने अलीगढ़, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और बहराइच के जिलों में फर्जी ऑफिस खोलकर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की है.
जब जनपदों में ठगी की रकम ज्यादा हो जाती तो यह लोग कार्यालय बंद कर वहां से फरार हो जाते. वर्तमान समय में यह जालसाज लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के कमता के पास अपना फर्जी कार्यालय खोलकर नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे थे. इस बात की जानकारी लगते ही पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा.
चिनहट इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि, पुलिस को एक घटना की सूचना मिली थी कि कमता चौराहे के पास महिला कल्याण संस्था एवं प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के तहत एक फर्जी संस्था खोलकर कुछ लोग यहां पर लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जांच की तो इस बात का खुलासा हुआ. पुलिस ने उस कंपनी से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका नाम वेद प्रकाश भारती राजाजीपुरम निवासी, वीरेंद्र कुमार गंगवार राजाजीपुरम निवासी और राज प्रताप सिंह चिनहट निवासी है.
इन आरोपियों के पास से फर्जी कूटरचित ग्रामीण महिला संस्था प्रधानमंत्री सिलाई मशीन योजना के दस्तावेज, 25 रिक्त फार्म, सोनू ग्रामोत्थान कल्याण संस्थान टीचर फॉर्म के रिक्त 8 वर्क फॉर्म जैसे अन्य सामान बरामद किया गया है. इन जालसाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. तो वहीं इस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.