PNB में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ज्वॉइनिंग लेटर से खुलासा! - लखनऊ पीएनबी बैंक फ्रॉड केस
यूपी के राजधानी लखनऊ में बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजों ने एक युवक से 2.35 लाख रुपये की ठगी की. युवक जब ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बैंक पहुंचा, तब जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.
लखनऊ: राजधानी के थाना क्षेत्र मडगांव अंतर्गत बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाज ने एक युवक से 2 लाख 35 हजार की ठगी की घटना को अंजाम दिया. बैंक में क्लर्क की नौकरी दिलवाने के नाम पर जालसाजों ने एक युवक से 2.35 लाख रुपये की ठगी की. इतना ही नहीं जालसाजों ने युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया. पीड़ित युवक जब नियुक्ति पत्र लेकर बैंक पहुंचा, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पीड़ित ने इस संबंध में मड़ियांव कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
नौकरी के नाम पर 2.35 लाख की ठगी
मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लागंज निवासी में अशोक कुमार ने बताया कि उनकी जान-पहचान कुछ समय पहले देवरिया जनपद निवासी राजकुमार यादव और राजेश प्रसाद से हुई थी. कुछ दिन पहले दोनों ने अशोक को बताया कि पंजाब नेशनल बैंक में क्लर्क की नौकरी निकली है. हम आपके बेटे नीलेश को नौकरी दिलवा देंगे.
ज्वॉइनिंग लेटर भी भेजा
दोनों ने अशोक से 8 लाख रुपये की मांग की. इसके लिए वह तैयार हो गए. अशोक ने 1 लाख 20 हजार रुपये बताए खाते में और 1 लाख 15 हजार राजकुमार यादव को नकद दिए. रुपये लेने के बाद आरोपी ने अशोक के घर नीलेश का ज्वॉइनिंग लेटर भी भेजा.
फर्जी निकला नियुक्ति पत्र
निलेश जब ज्वॉइनिंग लेटर लेकर पीएनबी बैंक पहुंचा, तो पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है. नीलेश ने यह बात अपने पिता को बताई, तो उन्होंने आरोपियों से रुपयों के वापस करने की मांग की. इस पर दोनों ने रुपये वापस देने से साफ मना कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच जुट गई है.