क्रेडिट कार्ड के नाम पर बढ़े ठगी के मामले, नए साल में अबतक 130 मामले दर्ज - लखनऊ में साइबर अपराध
लखनऊ में साइबर अपराध के लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने 1 जनवरी से अब तक 130 से ज्यादा साइबर अपराध से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज की है.
लखनऊ: राजधानी में साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक जनवरी से अब तक 130 से ज्यादा साइबर अपराध से जुड़े मामले की शिकायत लखनऊ पुलिस के पास पहुंच चुकी है. इन मामलों में ज्यादातर मामले बैंक फ्रॉड, क्रेडिट कार्ड फ्रॉड से जुड़े हुए हैं. क्रेडिट कार्ड इन दिनों पेट्रोल पंप से लेकर शॉपिंग मॉल में लोगों को ऑफर देकर बांटे जा रहे हैं. जानकारी के अभाव में लोग साइबर जालसाजों का शिकार भी हो रहे हैं.
राजधानी में बढ़ रहे हैं क्रेडिट कार्ड से जुड़े ठगी केस
लखनऊ में क्रेडिट कार्ड से जुड़े आपाराधिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साल 2020 में जहां राजधानी में 2750 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए . वहीं इस महीने की 13 दिनों में अब तक 130 से ज्यादा मामले पुलिस के पास पहुंच चुके हैं. क्रेडिट कार्ड से ठगी के शिकार पंकज पन्त लखनऊ के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उन्होंने बताया की क्रेडिट लिमिट बढ़ाने के नाम पर उनके पास एक महिला का फोन आया और उसने कुछ ऑफर भी बताएं. इस लालच में उन्होंने अपना ओटीपी नंबर भी शेयर कर दिया, जिसके बाद उनके खाते से 15 हजार 500 रुपये कट गए.
साइबर अपराध के शिकार रामकुमार बताते हैं कि उन्होंने अभी नया क्रेडिट कार्ड लिया था और उन्हें अपना पिन बदलना था, लेकिन जानकारी के अभाव में वह नहीं बदल पाए. इसके बाद उन्होंने गूगल के माध्यम से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकालकर फोन किया. इस दौरान फोन पर किसी की महिला ने मदद के नाम पर उनसे कई गोपनीय जानकारियां पूछ ली. इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 37 हजार 500 रुपये कट गए.