लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में एक युवक के साथ करीब 2 लाख 12 हजार रुपये की ठगी हो गई है. ठगी हिंदुस्तान नटराज पेंसिल (Hindustan Natraj Pencil) में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई पीड़ित की शिकायत पर बाजार खाला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. लखनऊ के रहने वाले उकाशा खान पुत्र अताउल्लाह खान भदेवां निवासी ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि करीब 1 महीने पहले अमर उजाला अखबार में प्रचार कॉलम में विज्ञापन निकला था कि हिंदुस्तान नटराज पेंसिल की पैकिंग कार्य के लिए घर बैठे लड़के लड़कियों की आवश्यकता है. दिए गए नंबर पर बात करते हुए जॉब करने की इच्छा जाहिर की तो उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे देने के लिए कहा गया.
उकाशा के अनुसार कुल आठ बार में 212319 रुपये साइबर कैफे से ऑनलाइन पैसे बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर किए गए. कुल 212319 रुपए ट्रांसफर करने के बाद ठगों ने उससे बातचीत बंद कर दी. उसने कई बार फोन भी लगाया, लेकिन मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) का कहना है कि युवक ने जिन बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए उन खातों की जानकारी जुटाई जा रही है. उसी आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
हिंदुस्तान नटराज पेंसिल में जॉब दिलाने का झांसा देकर ठगे दो लाख 12 हजार, मुकदमा दर्ज - बिजली का बिल
नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ करीब 2 लाख 12 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ठगी हिंदुस्तान नटराज पेंसिल में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई. इसके अलावा एक महिला को बिजली का बिल अपडेट करने का झांसा देकर 44990 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए.
फोन पे के जरिए 44990 हजार रुपये की धोखाधड़ी : पीजीआई थाना पुलिस (PGI Thana Police) के अनुसार सोमवार को प्रतिभा पत्नी राजेश कुमार शुक्ला वृन्दावन काॅलोनी रायबरेली रोड ने बताया कि शुक्रवार को मेरे मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया. जिस पर एक मोबाइल नंबर दिया हुआ था और लिखा था कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं है. इसलिए आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. समय रहते दिए गए नंबर पर बात करने को कहा गया. मैंने दिए गए नंबर पर बात की तो उन्होंने मुझे बिल अपडेट किए जाने हेतु एक ऐप बिल अपडेट करने के लिए एनी डेस्क डाउनलोड करने के लिए कहा. जिसे मैंने डाउनलोड कर लिया उसके बाद उन्होंने मुझे मैसेज फॉरवर्डर ऐप डाउनलोड करने को कहा यह एप डाउनलोड करने के बाद मेरे बैंक अकाउंट से 24990 एवं 20000 रुपए निकालने के लिए ओटीपी आई और तुरंत ही पैसा मेरे अकाउंट से निकल गया. पीजीआई इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव (PGI Inspector Brijesh Kumar Yadav) ने बताया एक महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री रतन लाल अहिरवार ने बसपा से दिया इस्तीफा, भाजपा का दामन थामने की तैयारी