उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Fraud In Lucknow: होटल में पार्टनर बनाने का झांसा, कारोबारी से 30 लाख ठगे - Crystal Hotel Lucknow

लखनऊ में एक होटल में पार्टनरशिप के नाम पर जालसाजों ने एक कोरोबारी के साथ 30 लाख की ठगी (Fraud In Lucknow) को अंजाम दिया. पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने कारोबारी की पिटाई भी कर दी. प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि इस मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Fraud In Lucknow
Fraud In Lucknow

By

Published : Mar 4, 2023, 8:34 AM IST

लखनऊःराजधानी के क्रिस्टल होटल का मालिक बनकर जालसाजों ने एक कारोबारी से 30 लाख रुपये ठग (Fraud In Lucknow) लिए. ठगों ने कारोबारी त्रिलोकी वर्मा को होटल में पार्टनर बनने का झांसा देकर ठगी की और पैसे वापस मांगने पर कारोबारी की पिटाई भी कर दी. इसके बाद पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीड़ित कारोबारी त्रिलोकी वर्मा ने बताया कि वह रविंद्रपल्ली इंदिरानगर स्थित वैष्णवी अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं. त्रिलोकी के मुताबिक उनकी मुलाकात असद और आसिम नाम के दो शेख से हुई. दोनों ने खुद को मटियारी चौराहा स्थित होटल क्रिस्टल इन का मालिक बताया. कारोबार में साझीदार बनाने के लिए दोनों ने क्रिस्टल होटल के खाता में 30 लाख रुपये जमा कराए और इस संबंध में एक एग्रीमेंट भी कराया, जिसमें शर्त रखी कि अगर रकम नहीं लौटा सके तो वह कानूनी रूप से होटल के साझीदार बन जाएंगे.

काफी दिनों बाद जब उन्होंने दोनों से पैसे वापस मांगें तो दोनों टालमटोल करने लगे. त्रिलोकी के मुताबिक अक्टूबर 2022 में जब पैसे लौटाने को कहा गया तो दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला बोल दिया और धमकी भी दी कि रुपये भूल जाओ नहीं तो तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा. इसके बाद अब कारोबारी ने थाने में मामले की शिकायत की.

प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि...

एक कारोबारी को होटल में साझीदारी का लालच देकर जालसाजों ने 30 लाख रुपये ऐंठ लिए. पैसे वापस मांगने पर जालसाजों ने पिटाई भी कर दी. कारोबारी की शिकायत पर दो जालसाजों पर मुकदमा दर्ज कर, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःUP DGP के नंबर से कानपुर के थाना प्रभारियों को दी जेल भेजने की धमकी, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details