लखनऊ:राजधानी के हजरतगंज थाने में बजाज फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. कंपनी में कार्यरत दिनेश शर्मा ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि अज्ञात लोगों ने शोभित श्रीवास्तव नामक डॉक्टर की डिग्री लगाकर उनकी कंपनी से 71 लाख 52000 रुपया लोन लिया था, जिसकी एक-दो किस्त दी, लेकिन उसके बाद कोई भी किस्त नहीं आई, जब लोन धारक के पते पर फाइनेंस कंपनी की टीम पहुंची तो इस घटना का खुलासा हुआ.
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक हजरतगंज थाना क्षेत्र में बजाज फाइनेंस कंपनी का कार्यालय है, जिसमें अज्ञात जालसाज ने डॉ. शोभित श्रीवास्तव की डिग्री के कूट रचित दस्तावेज बनाकर उनके पते पर उस कंपनी से 71,52,000 रुपये लिए थे. जालसाज ने कंपनी को एक से दो किस्त दी, लेकिन उसके बाद कोई किस्त नहीं आई. फाइनेंस कंपनी के लोग जब उस पते पर पहुंचे तो इस ठगी की जानकारी हुई. फाइनेंस कंपनी ने ठगी की शिकायत हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई है.
इंस्पेक्टर हजरतगंज अंजनी कुमार पांडे ने बताया की बजाज फाइनेंस कंपनी में कार्यरत दिनेश शर्मा ने थाने में एक तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि डॉ शोभित श्रीवास्तव की कूट रचित डिग्री बनाकर उनके पते पर अज्ञात जालसाज द्वारा उनकी कंपनी से 71 लाख 52000 रुपये लोन लिए थे, जब किस्त नहीं आई और पते पर जाकर देखा गया तो जालसाजी की जानकारी पता चली. उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.