लखनऊ:राजधानी के थाना क्षेत्र सेक्टर एन अलीगंज के रहने वाले सूर्य प्रकाश कुलश्रेष्ठ की पत्नी कांति देवी के खाते से 60 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित सूर्य प्रताप कुलश्रेष्ठ का कहना है कि उनकी पत्नी कांति देवी के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से चालीस हजार और एसबीआई के एटीएम से बीस हजार रुपये निकाले गए. पीड़िता को यह जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने के बाद हुई. इस संबंध में थाना विकास नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ठगों ने उड़ाए पैसे
लखनऊ में महिला के बैंक खाते और एटीएम से ठगी, FIR - बैंक खाते और एटीएम से ठगी
राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने एक महिला के बैंक खाते और एटीएम से कुल मिलाकर 60 हजार रुपये निकाल लिए. पीड़िता की तहरीर पर इस संबंध में थाना विकास नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसीपी प्राची सिंह से मिली जानकारी में बताया गया कि अलीगंज सेक्टर एन विकास नगर के रहने वाले सूर्य प्रकाश कुलश्रेष्ठ की पत्नी के खाते से 60 की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनके खाते से यह रकम दो बार में निकाली गई है, जिसमें बीस हजार रुपये एसबीआई के एटीएम से निकाले गए हैं, वहीं चालीस हजार रुपये यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से निकाले गए हैं.
ठगों ने उनके खाते से कुल साठ हजार रुपये की ठगी की है. पीड़िता को इस घटनाक्रम की जानकारी तब हुई जब उसके मोबाइल में बैंक खाते की ट्रांजैक्शन के दो मैसेज आए, जिसके बाद उन्होंने बैंक में पता किया तब पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है. इस संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट मुकदमा संख्या 321 में दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना एसआई संजय को दी गई है.