उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आयुष्मान भारत में मिली गड़बड़ियां, अब एक कार्ड पर सिर्फ 10 लाभार्थी ही होंगे

By

Published : Jan 7, 2020, 8:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयुष्मान कार्ड पर मिले फर्जीवाड़े से स्वास्थ्य विभाग भी सजग हो गया है. इस सजगता के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में फेरबदल कर दिया.

etv bharat
आयुष्मान कार्ड पर अब एक परिवार के 10 सदस्य ही जुड़ सकेंगे

लखनऊ: पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड से संबंधित फर्जीवाड़ा मिलने के बाद अब स्वास्थ विभाग की नजर इस फर्जीवाड़े को रोकने में लगी हुई है. इसके लिए स्वास्थ विभाग द्वारा प्रयास भी किया जा रहा है. इस प्रयास में अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से सिर्फ परिवार के 10 लोगों को ही एक बार में जोड़ा जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश में करीब 1445 फर्जी कार्ड आयुष्मान के सामने आने के बाद स्वास्थ विभाग में हलचल मच गई थी. इसके बाद अब स्वास्थ विभाग द्वारा इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं. उसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में एक बड़ा फेरबदल किया गया.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता

आयुष्मान कार्ड पर सिर्फ परिवार के 10 सदस्य ही जोड़े जाऐंगे
अब एक आयुष्मान कार्ड पर सिर्फ परिवार के 10 सदस्यों को ही जोड़ा जा सकेगा. इसके बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में यह लागू हो जाएगा. अधिकारियों का दावा है कि आयुष्मान भारत में उदय वाले फर्जी कार्ड धारकों पर लगाम लगाई जा सकेगी. इस पर जब हमने आयुष्मान कार्ड की संस्था सांची के निदेशक संगीता सिंह से बातचीत का प्रयास किया तो उन्होंने से संबंधित जानकारी हमसे साझा की.

आयुष्मान कार्ड पर फर्जीवाडे को रोकने के लिए की गई पहल
उन्होंने बताया कि अब पूरे प्रदेश में मिले 1445 फर्जी आयुष्मान कार्ड मामले में स्वास्थ विभाग द्वारा यह तय किया गया है कि आने वाले दिनों में आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान भारत कार्ड पर सिर्फ परिवार के 10 सदस्यों को जोड़ा जा सकेगा. अधिकारियों का दावा है कि आने वाले दिनों में बीते दिनों हुए आयुष्मान कार्ड फर्जीवाड़ा जैसी स्थिति अब उत्पन्न नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details