उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में लाखों की ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार - fraud cheated in lucknow

लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जो लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उनसे मोटी रकम उधार लेकर फरार हो जाता था. यह आरोपी घूम-घूम कर लोगों से अपनी मां की बीमारी की बात कहकर उन्हें अपने झांसे में लेकर ठगी करता था.

ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
ठगी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2021, 5:09 PM IST

लखनऊ: राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने का दावा किया है. जो लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर उनसे मोटी रकम उधार लेकर फरार हो जाता था. यह आरोपी पोस्ट ग्रेजुएड है और यह आरोपी घूम-घूम कर लोगों से कभी अपनी मां की बीमारी तो कभी बहन को गंभीर बीमारी से ग्रसित होने की बात कहकर अपने झांसे में लेकर उनसे ठगी करता था. इस ठग पर लाखों रुपयों की ठगी करने का आरोप है. बताया गया है कि लखनऊ के कई थानों में इस ठग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

सीतापुर का रहने वाला देवेश मिलवानी जो की पोस्ट ग्रेजुएट है. लखनऊ में किराए पर रह कर भोले भाले लोगों के बीच पहुंचता था. लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए वह कभी अपनी बेटी की तो कभी अपनी वृद्ध मां की गंभीर बीमारी का बहाना बनाकर लोगों से मोटी रकम लेता था. उधार पर लिए रुपये वापस करने के बजाय वह फरार हो जाता था और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लेता था. इस शातिर आरोपी पर नाका कोतवाली, सुशांत गोल्फ सिटी के साथ गोमती नगर में भी मुकदमा दर्ज है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लगभग 100 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाकर ठगी की को अंजाम दिया है.

डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया, "पकड़ा गया आरोपी देवेश मिलवानी है जो सीतापुर का रहने वाला है. यह आरोपी लोगों से पैसा उधार लेता था, लेकिन पैसा देने के बजाय वह जगह को छोड़कर अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लेता. इसने लगभग 100 से अधिक लोगों को अपना निशाना बनाया है. यह आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए उधार रुपया लेकर उनके साथ ठगी करता था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details