हजारीबागः जिला में ठगी का मामला प्रकाश में आया है. योगी के भेष में ठगी करने वाले शफीक नाम के एक युवक को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल गिरफ्त में आया युवक एक परिवार को झांसे में लेकर उसे ठगने का काम कर रहा था. उसने खुद को उस परिवार का 16 साल पहले लापता हुआ युवक बताया. इसके बाद वह उस परिवार के साथ रहने लगा था.
लापता युवक के नाम पर ठगी
जिला में ठगी का अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. मामला इचाक थाना क्षेत्र के झरपो निवासी कोलेश्वर मिश्रा के घर से जुड़ा हुआ है. दरअसल 16 साल पहले कोलेश्वर मिश्रा का बेटा सुबोध मिश्रा घर से लापता हो गया. लापता होने के बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन परिजनों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली. अचानक 16 साल बाद कोलेश्वर मिश्रा को जानकारी मिली की उसका बेटा उसके किसी परिजन जो बरही में रहते है उनके यहां भिक्षा मांगने के लिए आया है. जानकारी मिलने के बाद कोलेश्वर मिश्रा बरही गए और उसे घर आने को कहा, लेकिन खुद को सुबोध मिश्रा बताने वाला शफीक घर नहीं गया और कुछ दिन बाद आने की बात कह कर टाल दिया. कुछ दिन के बाद शफिक घर आया और अपने कथित मां पिता से मिला और भिक्षा मांगा, लेकिन उसे घर वालों ने भिक्षा देने से इनकार कर दिया. कुछ दिन के बाद वह घर लौटकर अपने कथित माता से 10 हजार रुपये और मोबाइल की मांग की. उस युवक को पैसा और मोबाइल भी दिया गया और फिर वह चला गया.
इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा का किया अनावरण, दी श्रद्धांजलि