उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः टप्पेबाजों ने बैंक के बाहर युवक से 55000 लेकर हुए फरार - टप्पेबाज पैसा लेकर फरार

राजधानी लखनऊ में बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे युवक से टप्पेबाजों ने 55000 लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. इस मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.

etv bharat
बंथरा थाना

By

Published : Jun 27, 2020, 1:04 AM IST

लखनऊः बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैंक में पैसा जमा करने आए एक युवक को टप्पेबाजो ने झांसे में लेकर उससे हजारों रुपये की नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित को जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने आसपास के लोगों से इस घटना के बारे में बताया. बाद में पीड़ित ने इस घटना की सूचना बंथरा थाने में दी, जहां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है.

पूरा मामला राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है. जहां पर उन्नाव निवासी विकास यादव जो कि बंथरा के एक कपड़े की दुकान में काम करता है. शुक्रवार दोपहर को वह दुकान के 55,000 रुपये जमा करने बैंक गया था. विकास ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था. इसी बीच लाइन में खड़े दो अज्ञात नवयुवक उससे पैसा जमा करने की पर्ची भरने के बारे में पूछने लगे.

पीड़ित ने बताया कि इसके बाद दोनों ने छुट्टा पैसा लाने की बात कहते हुए बैंक के सामने सड़क के दूसरे छोर पर गए. वहां पहुंचने पर दोनों ने बहाने से विकास को अपने पास बुलाया. इसके बाद उन्होंने उसे रुमाल में लिपटी एक गड्डी पकड़ाते हुए कहा कि उसमें डेढ़ लाख रुपये हैं. वह उसे कुछ देर के लिए पकड़ कर अपने पास रखे. विकास ने जब उनकी गड्डी ले ली तो टप्पेबाजों ने बहाने से उसके पास मौजूद 55000 ले लिये.

रुपये लेने के बाद एक युवक वहां से खिसकने लगा शंका होने पर जब विकास ने उसे पकड़ने के लिए पीछा किया तो दूसरा युवक भी वहां से भाग गया. बाद में विकास ने जब रुमाल खोलकर देखा तो उसमें रुपये नहीं बल्कि कागज की गड्डी थी. इसके बाद विकास को अपने ठगे जाने का एहसास हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details