लखनऊः बंथरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बैंक में पैसा जमा करने आए एक युवक को टप्पेबाजो ने झांसे में लेकर उससे हजारों रुपये की नकदी लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. पीड़ित को जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने आसपास के लोगों से इस घटना के बारे में बताया. बाद में पीड़ित ने इस घटना की सूचना बंथरा थाने में दी, जहां पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई है.
पूरा मामला राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय स्टेट बैंक का है. जहां पर उन्नाव निवासी विकास यादव जो कि बंथरा के एक कपड़े की दुकान में काम करता है. शुक्रवार दोपहर को वह दुकान के 55,000 रुपये जमा करने बैंक गया था. विकास ने बताया कि वह बैंक में पैसा जमा करने के लिए लाइन में खड़ा था. इसी बीच लाइन में खड़े दो अज्ञात नवयुवक उससे पैसा जमा करने की पर्ची भरने के बारे में पूछने लगे.