लखनऊ:यूपी में लोकसभा के चौथे चरण का मतदान सोमवार की सुबह 7 बजे से शुरू होगा. चौथे चरण में 18 जिलों की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. इसमें कुल 2 करोड़ 41 लाख 7084 मतदाता हिस्सा लेंगे. सबसे ज्यादा मतदाता उन्नाव लोकसभा सीट पर हैं जबकि सबसे कम मतदाता कानपुर लोकसभा सीट से मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती ईवीएम और वीवीपैट मशीन की खराबी को कम से कम करने की है.
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने रविवार की शाम मीडिया को बताया इस सोमवार को चौथे चरण के लिए होने वाले मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 17011 है. जबकि मतदेय स्थलों की संख्या 27516 है. उन्होंने बताया मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा.
चौथे चरण में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 30 लाख 83 हजार 421 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 10 लाख 22 हजार 629 और थर्ड जेंडर के संख्या 1034 है. कुल प्रत्याशियों की संख्या 152 है जिसमें शाहजहांपुर में 14, खीरी में 15, हरदोई में 11, मिश्रिख में 13, उन्नाव में 9, फर्रुखाबाद में 9, इटावा में 13, कन्नौज में 10, कानपुर में 14, अकबरपुर में 14, जालौन में 5, झांसी में 11, और हमीरपुर में 14 प्रत्याशी हैं.
चौथे चरण के चुनाव में 18 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रही हैं. प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा से 13, कांग्रेस 12, बीएसपी से 6, समाजवादी पार्टी से 7 और सीपीआई से दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि क्रिटिकल मत देय स्थलों की संख्या 4014 है. 2829 मत देय स्थलों पर डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं. जबकि 1027 पर वीडियो कैमरे और 2824 मत देय स्थलों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है.
इस बार सभी मतदान स्थलों पर वीवीपैट का प्रयोग किया जा रहा है चुनाव ड्यूटी के लिए 2298 सेक्टर मजिस्ट्रेट 293 जोनल मजिस्ट्रेट और 308 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. जबकि 13 सामान्य प्रेक्षक और 7 पुलिस प्रेक्षक, 13 व प्रेक्षक और 67 सहायक व्यय प्रेक्षक लगाए गए हैं. मतदान के लिए 118578 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है.
चौथे चरण के तहत ही खीरी के निघासन विधानसभा क्षेत्र में भी उप निर्वाचन कराया जा रहा है जहां 7 प्रत्याशी मैदान में है. विधानसभा क्षेत्र में कुल 335987 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 181622 और महिला मतदाताओं की संख्या 154365 है. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 179 और मत देय स्थलों के संख्या 369 है.
उन्होंने बताया कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इन 13 लोकसभा सीटों पर 56 फ़ीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में उम्मीद है इस बार मतदान अधिक होगा उन्होंने बताया कि 2014 के मुकाबले में अब तक पहले चरण के दौरान 2% कम मतदान हुआ. दूसरे चरण में 1% अधिक मतदान हुआ जबकि तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बराबर रहा है.