लखनऊ:राजधानी के हॉटस्पॉट इलाके में शामिल फूलबाग क्षेत्र में वृद्ध महिला की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. इसी दौरान वृद्धा का सैंपल लिया गया था, जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही शव को दफना दिया गया था. कोरोना से राजधानी में यह दूसरी महिला की मौत है. वहीं लखनऊ में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत चुकी है.
लखनऊ में कोरोना पीड़ित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 4 हुई - लखनऊ में कोरोना से चौथी न्यूज
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लखनऊ में कोरोना पीड़ित वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. अब तक जिले में कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है.
![लखनऊ में कोरोना पीड़ित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 4 हुई 75 year old women dead due to corona in lucknow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:26-up-luc-02-corona-patient-death-7205788-01062020095724-0106f-00339-638.jpg)
लखनऊ में कोरोना से चौथी मौत
देर रात महिला की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने में बाद हड़कंप मच गया. अस्पताल स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं मृतका कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.