उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना पीड़ित महिला की मौत, मरने वालों की संख्या 4 हुई - लखनऊ में कोरोना से चौथी न्यूज

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लखनऊ में कोरोना पीड़ित वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया. अब तक जिले में कोरोना से कुल चार लोगों की मौत हो चुकी है.

75 year old women dead due to corona in lucknow
लखनऊ में कोरोना से चौथी मौत

By

Published : Jun 1, 2020, 12:04 PM IST

लखनऊ:राजधानी के हॉटस्पॉट इलाके में शामिल फूलबाग क्षेत्र में वृद्ध महिला की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. इसी दौरान वृद्धा का सैंपल लिया गया था, जिसमें उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही शव को दफना दिया गया था. कोरोना से राजधानी में यह दूसरी महिला की मौत है. वहीं लखनऊ में अब तक कोरोना से चार लोगों की मौत चुकी है.

लखनऊ में कोरोना से चौथी मौत
फूल बाग निवासी 75 वर्षीय महिला को दो दिन पहले ब्रेन हैमरेज हुआ था. इसके बाद परिजन उन्हें गोला गंज स्थित ऑलमाइटी अस्पताल में लेकर पहुंचे. इसस दौरान वृद्धा की कोरोना जांच हुई. अस्पताल संचालक आलोक सिंह का कहना है कि परिजन जांच रिपोर्ट आए बिना ही वृद्धा को लेकर चले गए. वृद्धा ने घर पहुंचते ही दम तोड़ दिया. परिजनों ने उसे दफना दिया, बाद में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई.

देर रात महिला की कोरोना पोजिटिव रिपोर्ट आने में बाद हड़कंप मच गया. अस्पताल स्टाफ को भी क्वारंटाइन कर दिया गया है. अस्पताल को बंद कर सैनिटाइज कराया जा रहा है. वहीं मृतका कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details