उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिव महापुराण कथा का चौथा दिन : स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा, 'भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है' - कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती

लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने कहा कि 'धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 9:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 10:07 PM IST

लखनऊ :शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन सोमवार को कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने भगवान शिव जी की महिमा का व्याख्यान करते हुए बताया कि 'मनुष्य के उद्धार के लिए धर्म और ज्ञान से बड़ा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. धर्म को न मानने वाले लोग अधर्मी और अशुद्ध होते हैं.'

शिव महापुराण कथा का चौथे दिन भक्ति में सराबोर हुए श्रद्धालु
शिव महापुराण कथा में भोले बाबा व माता पार्वती की मनोहारी झांकी



लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित एक बैंक्विट हॉल में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा के चौथे दिन सोमवार को कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने धर्म और ज्ञान से जुड़ी हुई बातों से भक्तों को अवगत कराया और कहा कि 'इस भूतल पर कल्याण के लिए इस कथा से उत्तम दूसरा कोई साधन नहीं है. उन्होंने कहा कि इस महापुराण के पठन अथवा ज्ञान से अवश्य ही पापी, दुराचारी लोग शुद्ध हो सकते हैं. उन्होंने बताया कि कुछ प्राचीन इतिहास का वर्णन मुनियों ने कुछ इस प्रकार से दिया है, जिसके श्रवण या पठन से पापों का संपूर्ण नाश हो जाता है.'

शिव महापुराण कथा का रसपान करते भक्त
शिव महापुराण कथा का चौथे दिन कथा सुनाते कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती

कथाचार्य स्वामी अनंतानंद सरस्वती ने बताया कि 'भगवान शिव की आराधना मनुष्य को मोक्ष प्रदान करती है. इसलिए समस्त मानव जाति को भगवान शिव की निर्मल मन से उपासना करनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'पार्वती जी ने भगवान शिव से कहा कि आप परम तत्व के बारे में अवगत करवाएं. जिसकी शरण में जानें से मुक्ति मिल जाती हो. कथाचार्य में बताया कि पार्वती जी की बात सुनकर भगवान शिव बोले कि हे देवी विज्ञान ही परम तत्व है और यह विज्ञान मनुष्य के अंतर्मन में ही विराजमान रहता है. मगर आज का इंसान सांसारिक मोह माया में उलझा हुआ है, जिसकी वजह से वो जीवन काल तक इधर से उधर भटकता रहता है.'

शिव महापुराण कथा का चौथा दिन भक्तों ने सुनी कथा
रुद्रााभिषेक करते भक्त

कार्यक्रम का संचालन चंद्रकांत द्विवेदी, नीलम द्विवेदी, शिवम द्विवेदी और शुभम द्विवेदी द्वारा किया जा रहा है. शिव पार्वती की कथा सुनने के लिए कई श्रोता वहां पर शामिल हुए.

यह भी पढ़ें : Gyanvapi की सभी याचिकाओं का हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने स्वतः लिया संज्ञान, खुद शुरू की सुनवाई
Last Updated : Aug 28, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details