लखनऊ :सालों से अपने ही प्लॉट पर कब्जे से वंचित महिला लखनऊ विकास प्राधिकरण के गलियारों में चक्कर काट रही थी. अपनी फरियाद लेकर वह लखनऊ विकास प्राधिकरण की जनता अदालत (Lucknow Development Authority Janta Adalat) में पहुंची. जहां उसे कहा गया है कि बहुत जल्द कब्जा मिलेगा. ऐसे ही दर्जनों शिकायतें गुरुवार को जनता अदालत में पहुंची. लोगों का आरोप है कि सामान्य तौर पर उनके काम नहीं हो पा रहे हैं.
उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और सचिव पवन कुमार गंगवार ने गुरुवार को जनता अदालत में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कानपुर के सिविल लाइंस में रहने वाली किरन तिवारी ने प्रार्थना पत्र दिया. पत्र के अनुसार, उन्हें गोमतीनगर विस्तार के सेक्टर-1 में भूखण्ड संख्या 1/18 आवंटित हुआ था लेकिन भूखण्ड पर अन्य व्यक्ति द्वारा किए गए अतिक्रमण के चलते उन्हें कब्जा नहीं मिल पाया है. इस पर उपाध्यक्ष ने एक सप्ताह में अतिक्रमण हटाकर आवंटी को कब्जा दिये जाने के निर्देश दिये. इसके अलावा अलीगंज के सेक्टर-के निवासी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रियदर्शिनी योजना स्थित सृजन अपार्टमेंट में उन्हें आवंटित फ्लैट का कब्जा दिए जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर उपाध्यक्ष ने फ्लैट की रंगाई-पुताई और अवशेष कार्यों को 15 दिन के अंदर पूरा करते हुए आवंटी को कब्जा दिए जाने को कहा.